इजराइल फिलिस्तीन में एक बार फिर जंग छिड़ चुकी है. गाजा में मौजूद संगठन हमास ने पांच हजार से अधिक रॉकेट इजराइल पर दाग दिए हैं. इजराइल इससे बेहद खफा है. युद्ध का ऐलान कर दिया गया है. अमेरिका ने इस बीच इजराइल को अपना पूरा साथ दिया है. हमास ने खासतौर पर दक्षिण और मध्य इजराइल पर हमला किया है. दक्षिणी क्षेत्र में सैन्य कैंप पर ये हमला किया है. हमास ने इस दौरान कई इजराइली सैनिकों को बंधक भी बनाया गया है. हमास के हमले में इजराइल के 15 लोगों के घायल होने की सूचना है. अमेरिका के अनुसार, इजराइल को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है.
ये भी पढ़ें: Canada Plane Crash: कनाडा में बड़ा हादसा, प्लेन क्रैश में दो भारतीय ट्रेनी पायलटों की मौत
तेल अवीव में भी रॉकेट से अटैक किया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि इजराइली सेना के वाहनों पर भी हमास के लड़ाकों ने कब्जा कर लिया है. इजराइली सेना के कैंप में दर्जनों लड़ाके घुस गए हैं. कई इजराइली सैनिकों को इस दौरान बंदी बना लिया गया है. भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने ट्वीट कर बताया कि यहूदी छुट्टियों के दौरान इजराइल पर गाजा का ये संयुक्त हमला हो रहा है.
हमास के सत्ता में आने के बाद 2007 से इजराइल ने गाजा पर गंभीर नाकाबंदी की है. फिलिस्तीनी उग्रवादियों और इजराइल ने तब से कई बड़े तबाही वाले युद्ध लड़े हैं. इजरायल लंबे समय से फिलिस्तीनियों पर हमले कर रहा है. इजराइली सेना आए दिन फिलिस्तीनियों के घरों में घुसपैठ करने की कोशिश करती है. इसके साथ भारी तबाही मचाती है. अब तक कई फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. ये टकराव सितंबर में बढ़े तनाव के बाद आरंभ हुआ.
Source : News Nation Bureau