पिछले एक दशक में पाकिस्तान को आतंकवाद की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवाद के कारण पाकिस्तान को 118 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 2002 से 2016 के बीच पाकिस्तान को आतंकी हिंसा के कारण 118.3 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, 'आतंक संबंधी घटनाओं की वजह से पाकिस्तान को आर्थिक और सामाजिक मोर्चे पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।'
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान आतंक के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका का अहम सहयोगी बना हुआ है। पाकिस्तान को इस बदले 2002 के बाद से अमेरिका से लगातार करीब 1 अरब डॉलर की आर्थिक मदद मिलती है। हालांकि पिछले साल पाकिस्तान को इस मद में 14 अरब डॉलर का अनुदान मिला।
HIGHLIGHTS
- पिछले एक दशक में पाकिस्तान को आतंकवाद की भारी कीमत चुकानी पड़ी है
- 2002 से 2016 के बीच पाकिस्तान को आतंकी हिंसा के कारण 118.3 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है
Source : News Nation Bureau