Advertisment

अफगानिस्तान का दावा- आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई, हमारे पास ठोस सबूत

अफगानिस्तान ने अपने पड़ोसी देश को कुछ ठोस सबूत सौंपे हैं जिसमें उसने दावा किया है कि हाल ही में हुए कई आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों का प्रशिक्षण पाकिस्तान की जमीन पर हुआ है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अफगानिस्तान का दावा- आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई, हमारे पास ठोस सबूत

काबुल में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर हमला (फाइल फोटो)

अफगानिस्तान ने अपने पड़ोसी देश को कुछ ठोस सबूत सौंपे हैं जिसमें उसने दावा किया है कि हाल ही में हुए कई आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों का प्रशिक्षण पाकिस्तान की जमीन पर हुआ है।

Advertisment

अफगानिस्तान में लगातार हो रहे आतंकी हमलों से वहां के लोगों में नाराज़गगी बढ़ रही है।

अफगानिस्तान में ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका ने पाकिस्तान को मिलिटरी सहायता राशि देने से इनकार कर दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान को कहा था कि वो उसकी जमीन से अपनी गतिविधियां चला रहे आतंकियों खासकर हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करे।

काबुल में हाल ही में आतंकियों ने एक होटल पर हमला किया था और शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में आत्मघाती हमले किये। इसके अलावा अफगानिस्तान की मिलिटरी अकादमी पर भी हमला किया था। जिसमें कई सोनिक मारे गए थे और कई घायल भी हुए थे।

Advertisment

इन हमलों के अफगानिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क को जिम्मेददार ठहराया है। हक्कानी नेटवर्क के तार पाकिस्तान की सेना से जुड़े हैं।

और पढ़ें: आतंकी हमलों से नाराज़ अफगानी राष्ट्रपति गनी ने पाक पीएम अब्बासी से फोन पर बात करने से किया इनकार

इन हमलों की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है और सिराजुद्दीन हक्कानी इसका उप प्रमुख है।

Advertisment

अफगान खुफिया विभाग के प्रमुख मोहम्मद मासूम स्तानेकज़ई ने कहा है कि इन आतंकी हमलों की योजना सीमा पार में बनाई गई।

उन्होंने बुधवार को पाकिस्तान सबूत लेकर गए थे और वहां पर अधिकारियों से बातचीत कर सबूत उन्हें सौंपा था।

पाकिस्तान से वापस आने के बाद उन्होंने कहा, 'हमने पाकिस्तान को कहा है कि वो दोषियों को हमें सौप दे और हमने उनसे इनकार न कर सकने वाले सबूत दिये हैं कि हमले की योजना वहीं पर तैयार की गई थी।'

Advertisment

अफगानिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि महमूद सैकाल ने होटल पर हुए हमलों में शामिल आतंकियों को ट्रेनिंग देने के लिये आईएसआई को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'इंटर कॉन्टिनेंटल होटल के हमलावर आतंकियों में से एक आतंकी के पिता अब्दुल कहर ने पिछले हफ्ते माना था कि उसके बेटे को पाकिस्तान की आईएसआई ने चमन में ट्रेनिंग दी थी, जो बलूचिस्तान में है।'

और पढ़ें: बजट 2018: सरकार को गरीबों से प्यार, मिडिल क्लास पर टैक्स-महंगाई की मार

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Haqqani Network afghanistan Terrorism kabul attack pakistan
Advertisment
Advertisment