बुर्किना फासो की राजधानी औगाडौगू में हुए आतंकवादी हमले में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हो गए। बीबीसी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि रविवार को तीन बंदूकधारियों ने होटल और रेस्तरां के बाहर बैठे ग्राहकों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।
यह गोलीबारी औगाडौगू के व्यस्ततम क्वामे नक्रूमा एवेन्यू में रात नौ बजे के बाद शुरू हुई। बीबीसी के मुताबिक, इस गोलीबारी का केंद्र होटल ब्राविया और अजीज इस्तांबुल रेस्तरां रहे।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'इस हमले में 17 लोगों की जान चली गई। हालांकि, मृतकों की राष्ट्रीयता का पता नहीं चल पाया है। आठ लोग घायल हुए हैं। एक अस्पताल का कहना है कि हमले में मारा गया एक शख्स तुर्की का नागरिक था।'
आपको बता दें कि बुर्किना फासो पश्चिम अफ्रीका का एक देश है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी संभावना है कि यह काम अलकायदा से संबद्ध किसी आतंकवादी गुट का है।
सेना ने शहर के सेंटर को सील कर दिया है और यहां अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को इस क्षेत्र से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।
और पढ़ें: वेनेजुएला की ट्रंप को नसीहत, भड़काऊ बयान देने से बचे अमेरिका
HIGHLIGHTS
- पश्चिम अफ्रीका का देश है बुर्किना फासो
- हमले में मारे गए लोगों में एक तुर्की का नागरिक
Source : IANS