Advertisment

भारत क्या चाहता है सत्यमेव जयते या सिंहमेव जयते? नेपाल के प्रधानमंत्री ने पूछा

भारत और नेपाल के बीच नए नक़्शे को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच संसद में संबोधन के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने कहा कि वो भारत से पूछना चाहते हैं कि वो किस नीति में विश्वास करते हैं- सत्यमेव जयते या सिंहमेव जयते?

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
kp sharma oli

KP Sharma Oli( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत और नेपाल के बीच नए नक़्शे को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच संसद में संबोधन के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली (KP Sharma Oli) ने कहा कि वो भारत से पूछना चाहते हैं कि वो किस नीति में विश्वास करते हैं- सत्यमेव जयते या सिंहमेव जयते? नेपाल के तरफ से भारतीय भूभाग पर अपना दावा करते हुए नया नक्शा जारी करने पर प्रधानमंत्री केपी ओली बोले, भारत से अपना जमीन वापस लेना इतना आसान नहीं है.

यह भी पढ़ें : प्रवासी मजदूरों के 'जख्म' पर फर्राटा भर रही राजनीति की बस, प्रियंका के निजी सचिव-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर मुकदमा

उन्होंने भारतीय सेना प्रमुख के द्वारा हाल ही में दिए गए बयान की ओर इंगित करते हुए कहा कि कितने बडे-बडे लोग इस पर बयान दे रहे हैं. इसलिए यह इतनी आसानी से मिलने वाला नहीं है लेकिन वो भी इतनी आसानी से पीछे हटने वाले नहीं हैं.

ओली ने कहा कि वो सत्यमेव जयते के सिद्धांत पर विश्वास करते हैं. भारत के प्रतीक चिह्न अशोक स्तम्भ का जिक्र करते हुए ओली ने बताया कि चार शेर वाले इस प्रतीक चिह्न के नीचे ध्येय वाक्य‌ लिखा है सत्यमेव जयते. ओली ने सदन में कहा कि इस विषय पर जब भी कूटनीतिक या राजनीतिक वार्ता होगी तब वो भारत से पूछना चाहेंगे कि वो सत्यमेव जयते पर विश्वास करते हैं या सिंहमेव जयते पर?

यह भी पढ़ें : पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान, 1 जून से 200 ट्रेनें चलेंगी...जल्द शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग

प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि भारत के प्रतीक चिह्न के नीचे लिखे ध्येय वाक्य‌ पर उनको और नेपाली जनता को पूरा विश्वास है. इसलिए उन्हें लगता है कि भारत के कब्जे में रहे नेपाल की जमीन अवश्य वापस हो जाएगा.

Source : News Nation Bureau

INDIA nepal Map KP Sharma Oli satyamev jayate
Advertisment
Advertisment