व्हाइट हाउस के संचार निदेशक बिल शाइन ने इस्तीफा दे दिया है और अब वह 2020 राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार अभियान टीम के शीर्ष सलाहकार के रूप में काम करेंगे. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को यह कहा. सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हकाबी सैंडर्स के मुताबिक, शाइन ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया.सैंडर्स ने संवाददाताओं को बताया, "बिल राष्ट्रपति ट्रंप और उनके एजेंडे का समर्थन करना जारी रखेंगे और 2020 चुनाव में उनके पुनर्निर्वाचन के लिए प्रचार टीम में शीर्ष सलाहकार के रूप में काम करेंगे."
ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश : RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में पारित किए जाएंगे ये प्रस्ताव
शाइन ने एक बयान में कहा, "अमेरिकी लोगों के लिए इस राष्ट्रपति ने जो कुछ भी किया है उसका एक छोटा सा हिस्सा होना सम्मान की बात है. मैं राष्ट्रपति ट्रंप के पुनर्निर्वाचन अभियान के लिए काम करने और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए उत्सुक हूं."
Source : IANS