Donald Trump Assassination Attempt: वो 30 सेकेंड... पूरी दुनिया में एक पहेली बनी हुई कि आखिर 20 साल के सिरफिरे थॉमस ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने AR-15 असॉल्ट के टारगेट पर क्यों लिया था. असॉल्ट से निकली गोली या यूं कहे मौत ट्रंप के कान को छूकर निकल गई. इस बीच हमले के वक्त का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक लेडी ने पोस्टर से शूटर को सिग्नल दिया था.
अमेरिकन इंटेलीजेंस और सिक्योरिटी एजेंसी ट्रंप की रैली के फुटेज की प्वाइंट टू प्वाइंट पड़ताल कर रही हैं. ट्रंप के आस-पास कौन-कौन था. रैली में शामिल लोगों की भीड़ के हर चेहरे की शिनाख्त की जा रही है. इसी बीच ट्रंप के अटैक से ऐन पहले का वीडियो चौंकाने वाला है.
यहां देखें- वीडियो
इस वीडियो पर ब्लैक कैप पहने इस लेडी को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल है. सबसे पहले देखिए इस वीडियो में ऐसा क्या है.
ब्लैक कैप पहनी हुई लेडी ट्रंप के ठीक पीछे बैठी हुई है. उसने जैसे ही ट्रंप सपोर्ट में व्हाइट पोस्टर लहराया. वैसे ही फायरिंग होने लगती है. ट्रंप के कान को छलनी करती गोली निकल जाती है. रैली में अफरा-तफरी मच जाती है. बावजूद इसके ब्लैक कैप पहनी हुई गर्ल अपनी जगह से टस से मस नहीं होती. उल्टा फोन निकालकर फोटो खींचने लगती है.
क्या ऐसा हो सकता है कि सामने पूर्व राष्ट्रपति पर अटैक हो और पीछे बैठे शख्स के हावभाव में कोई हलचल न हो. क्या ये मुमकिन है कि बरसती गोलियों के बीच भी किसी के चेहरे पर जरा भी खौफ न हो. इन्हीं सवालों से 26 सेकेंड का ये वीडियो ग्लोबल टॉप ट्रेंडिंग में आ गया. कोई ब्लैक कैप वाली गर्ल को मिस्ट्री गर्ल बता रहा है, तो कोई शूटर को पोस्टर से सिग्नल देने वाली शातिर लेडी कह रहा है.
ऐसे सवाल है ट्रंप के अटैक वाले वीडियो में ये मिस्ट्री गर्ल कौन है? मिस्ट्री गर्ल के पोस्टर लहराते ही गोली चली ये महज इत्तेफाक या फिर साजिश? अटैक के बाद भी मिस्ट्री गर्ल खामोश क्यों बैठी रही? एक ही जगह बैठकर ये लेडी फोटो खींच रही थी जबकि उसके आस-पास के लोग बदहवास होकर इधर उधर दौड़ रहे थे. तमाम सवाल इस वीडियो और उसमें दिख रही कथित मिस्ट्री गर्ल को लेकर घूमने लगे लगते हैं.
Source : News Nation Bureau