कौन हैं श्री थानेदार, भारतवंशी जो PM Modi को अमेरिकी कांग्रेस में ले जाएंगे?

पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय में रात्रिभोज के लिए भी आमंत्रित किया गया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Shri Thanedar

Shri Thanedar ( Photo Credit : social media )

Advertisment

प्रभावशाली भारतीय अमेरिकी कांग्रेसी थानेदार 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस में अपने ऐतिहासिक संयुक्त संबोधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच तक लेकर पहुंचेंगे. गौरतलब है कि थानेदार डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद हैं. वे मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल जिले की अगुआई करते हैं. उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 22 जून को पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय में रात्रिभोज के लिए भी आमंत्रित किया गया है. 

कौन हैं थानेदार 

1955 में कर्नाटक के बेलगाम के बाहर एक गांव चिकोडी में जन्मे श्री थानेदार. पहली बार डेमोक्रेटिक कांग्रेसी हैं. वे मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का नेतृत्व करते हैं. इसमें डेट्रोइट शहर, ग्रोसे पोइंटे और डाउनरिवर समेत वेन काउंटी का अधिकांश हिस्सा शामिल है. इससे पहले उन्होंने मिशिगन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में भी अपनी सेवाएं दी थीं. इस बार उन्होंने मिशिगन में पब्लिक स्कूलों को लेकर प्रति छात्र वित्त पोषण में सबसे बड़ी मदद दी थी. 

1977 में मुंबई विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री प्राप्त की. इसके बाद थानेदार 1979 में भारत से संयुक्त राज्य अमेरिका में आ गए. उन्होंने फॉन्टबोन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एमबीए किया और 1982 में एक्रोन विश्वविद्यालय से पॉलिमर रसायन विज्ञान में पीएचडी की. थानेदार 1988 में अमेरिकी नागरिक बने.

मिशिगन के गवर्नर की दौड़ में शामिल हुए

उन्होंने पहली बार 2017 में राजनीति में एंट्री मारी. मिशिगन के गवर्नर की दौड़ में शामिल हुए. हालांकि वह हार गए. बाद में 2020 में वे मिशिगन राज्य विधानमंडल के लिए सफलतापूर्वक भाग लिया. थानेदार उन 100 डेमोक्रेट्स में शामिल हुए थे. जिन्होंने यूएस ग्रीन कार्ड को लेकर देश आधारित कोटे को समाप्त किया.  एच.1बी वीजा कार्यक्रम में सुधार की मांग करने वाला एक नया बिल पेश किया. थानेदार ने अंतिम बार  2016 में ओबामा के शासन के दौरान अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था.

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv pm-modi-us-visit PM Modi USA Visit PM Narendra Modi USA visit Prime Minister Narendra Modi USA Visit PM Narendra Modi US Visit Shri Thanedar
Advertisment
Advertisment
Advertisment