जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 (COVID-19) मामलों की कुल संख्या 95 लाख हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 488,000 से अधिक हो गई हैं. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया है कि शुक्रवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 9,583,144 थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 488,740 हो गई.
यह भी पढ़ेंः कोविड-19: भारत में एक दिन में सर्वाधिक 17296 नए मरीज मिले, 407 लोगों ने गंवाई जान
भारत नंबर चार पर
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,418570 मामलों और 124,355 मौतों के साथ सबसे प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है. वहीं ब्राजील दूसरे स्थान पर है, जहां संक्रमण के मामले 1,228,114 और इससे हुई मौतों की संख्या 54,971 है. सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से रूस तीसरे स्थान पर (613,148), और उसके बाद भारत (473,105), ब्रिटेन (309,455), पेरू (268,602), चिली (259,064), स्पेन (247,486), इटली (239,706), ईरान (215,096), मेक्सिको (202,951), फ्रांस (197,885), जर्मनी (193,371), तुर्की (193,115), पाकिस्तान (192,970), सऊदी अरब (170,639), बांग्लादेश (126,606), दक्षिण अफ्रीका (118,375) और कनाडा (104,463) हैं.
यह भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करते-करते भारत विरोध पर उतरे जो बिडेन, कश्मीर-सीएए पर उलटा राग अलापा
10 हजार से अधिक मौत वाले देश
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (43,314), इटली (34,644), फ्रांस (29,755), स्पेन (28,330), मैक्सिको (25,060) और भारत (14,894) हैं.
Source : IANS