World's Richest Family: संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में वे भारत आए थे. इस बार वे अपनी अमीरी के लिए चर्चा में हैं. उनके परिवार को दुनिया के अमीर परिवारों में गिना जाता है. उनकी कुल संपत्ति जानकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. वे कितने अमीर हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वर्ल्ड्स रिचेस्ट फैमिलीज 2023 की सूची में इस परिवार ने पहला स्थान हासिल किया था. वहीं शेख मोहम्मद की बात करें तो वे अबू धाबी के 17वें शासक हैं.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: अयोध्या में लग रहा है अतिथियों का तांता, देखें 10 बड़े अपडेट
ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस शाही परिवार के पास 305 बिलियन डॉलर (करीब 25,38,667 करोड़ रुपये) की संपत्ति बताई गई है. यूएई के राष्ट्रपति शेख मेहम्मद बिन जायद अल नाहयान को MBZ के नाम से मशहूर हैं. मीडिया रिर्पोट के अनुसार, इस परिवार के पास विश्व का छह प्रतिशत तेल भंडार हैं.
इस परिवार ने दुनिया भर के बिजनेस में इंवेस्ट किया है. MBZ के पास मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब का स्वामित्व और ऑटोमोबाइल कंपनियों में भागीदारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस परिवार के पास सोने से बना एक महल है. इसका नाम कसर अल वतन है. ये यूएई में मौजूद बड़े महलों में से एक है. इस महल का ऐरिया 94 एकड़ के करीब है. MBZ सबसे बड़े हैं, उनके 18 भाई और 11 बहने हैं. अमीराती शाही के 9 बच्चे और 18 पोते-पोतियां हैं. इनके सबसे छोटे भाई के पास 700 कारों का कलेक्शन मौजूद है. उनकी दुबई के साथ पेरिस और लंदन में भी संपत्ति है.
2015 की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस शाही परिवार के पास ब्रिटेन के शाही परिवार के जितनी संपत्ति है. 2,122 करोड़ रुपये में 2008 में MBZ के अबू धाबी यूनाइटेड ग्रुप ने यूके की फुटबॉल टीम मैनचेस्टर सिटी को खरीदा था.
Source : News Nation Bureau