Advertisment

Coronavirus (Covid-19): दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका ने बेरोजगारी के सामने घुटने टेके, जानिए क्या है पूरा मामला

Coronavirus (Covid-19): कोविड-19 पर नियंत्रण कर पाने में नाकाम ट्रंप प्रशासन के लिए रोजगार का मसला बहुत बड़ी चुनौती बन सकता है. नवंबर में चुनाव हैं और विपक्षी नेता इस मुद्दे को जमकर भुना रहे हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Donald Trump

Donald Trump ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी (Corona Pandemic) के चलते तमाम देशों में रोजगार का संकट छाया हुआ है, करोड़ों लोगों की नौकरी (Employment) जाने का खतरा मंडरा रहा है. विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका (America) का हाल भी ऐसा ही है. कोविड-19 (Coronavirus Epidemic) पर नियंत्रण कर पाने में नाकाम ट्रंप प्रशासन (Donald Trump) के लिए रोजगार का मसला बहुत बड़ी चुनौती बन सकता है. नवंबर में चुनाव हैं और विपक्षी नेता इस मुद्दे को जमकर भुना रहे हैं. इस बीच अमेरिकी कांग्रेस एक आर्थिक राहत विधेयक पर बहस कर रही है.

यह भी पढ़ें: सनकी किम जोंग उन ने छोटी बहन को बनाया अपना सक्सेसर 

पिछले हफ्ते अमेरिका में 11 लाख नए लोगों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए किए आवेदन
अमेरिका के श्रम विभाग के ताजा आंकड़े इस बात की तसदीक करते हैं कि कोरोना महामारी ने लाखों नागरिकों को बेरोजगार बना दिया है. 15 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में 11 लाख नए लोगों ने बेरोजगारी भत्ते (USA Jobless Claims) के लिए आवेदन किया है. इस संख्या में पिछले हफ्ते की तुलना में 1 लाख 35 हजार नए लोग जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें: मौकापरस्त पाकिस्तान, सऊदी अरब से तनाव के बीच चीन के करीब 

शुरूआती बेरोजगारी संबंधी आंकड़े गत 21 हफ्तों में पहली बार दस लाख से नीचे आए
ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स में प्रमुख अर्थशास्त्री नेन्सी वंडेन हाउटन के मुताबिक लाभ का दावा करने वाले लोगों की संख्या असाधारण रूप से बहुत ज्यादा है. यह ग्रेट डिप्रेशन यानी महामंदी के दोगुने से भी अधिक है. ऐसे में श्रम बाजार की स्थिति बेहतर होने में लंबा वक्त लग सकता है. हालांकि पिछले हफ्ते, शुरूआती बेरोजगारी संबंधी आंकड़े गत 21 हफ्तों में पहली बार दस लाख से नीचे आए. श्रम विभाग के अनुसार यह संख्या 9 लाख 71 हजार रही. वहीं मार्च के महीने में कोविड-19 महामारी की सबसे बुरी स्थिति के दौरान पहली बार बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 70 लाख से अधिक पहुंच गयी थी. मार्च में अमेरिका की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी थी. क्योंकि होटल, बार से लेकर स्कूल, जिम सब बंद करने पड़े थे.

यह भी पढ़ें: हर्ड इम्यूनिटी के सहारे नहीं हो सकता कोविड-19 संक्रमण से मुकाबला

गौतरलब है कि महामारी सामने आने से पहले अमेरिका में बेरोजगारी दर रिकार्ड न्यूनतम स्तर यानी 3.5 फीसदी तक पहुंच गयी थी, जो अभी करीब 10.2 प्रतिशत बतायी जाती है. हालांकि कुछ समय पहले यह 10.6 फीसदी के रिकॉर्ड लेवल तक चढ़ गयी थी. इस दर में गिरावट आने की वजह यह माना जा रहा है कि अमेरिकी कंपनियों ने पिछले तीन महीनों में लगभग 93 लाख कामगारों को काम पर रखा है. यहां बता दें कि मार्च और अप्रैल महीने में 2 करोड़ 20 लाख लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था.

covid-19 coronavirus कोरोनावायरस कोविड-19 America अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस महामारी US Employment Data US President Donald Trump अमेरिका बेरोजगारी भत्ता USA Unemployment Figures USA Jobless Claims
Advertisment
Advertisment