दुनियाभर में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 1 लाख के पार

कोरोना वायरस के कारण अब तक करीब 3,500 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 92 देशों में एक लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Corona

दुनियाभर में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 1 लाख के पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को एक लाख के पार हो गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चीन (China) से फैले इस घातक वायरस के कारण चीनी निर्यात पर बहुत बुरा असर पड़ा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विषाणु का संक्रमण फैलने को बेहद चिंता का विषय बताया. कोरोना वायरस के कारण अब तक करीब 3,500 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 92 देशों में एक लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से पाकिस्तान को 6.1 करोड़ डॉलर नुकसान का अनुमान: एडीबी

इस बीच अमेरिका एक क्रूज जहाज में इस संक्रमण को काबू करने के लिए जद्दोजहद कर रहा है, जहां 21 लोगों के नमूनों की जांच के परिणाम सकारात्मक पाए गए हैं. ‘ग्रैंड प्रिन्सेस’ बुधवार से सैन फ्रांसिस्को के पास फंसा हुआ है. बुधवार को पता चला था कि जहाज की पिछली यात्रा में दो लोग कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं और इनमें से एक की बाद में मौत हो गई. अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने बताया कि जहाज को इस सप्ताहांत गैर-वाणिज्यिक डॉक पर लाया जाएगा, जहां सभी 3,533 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जांच की जाएगी.

पेंस ने शुक्रवार को कहा, 'जिन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उनमें से 19 चालक दल के सदस्य तथा दो यात्री हैं.' ग्रैंड प्रिंसेस उसी प्रिंसेस क्रूजेज कंपनी से संबंधित है, जिसके जहाज को पिछले महीने जापान के पास रोक दिया गया था जिसमें 700 से अधिक लोग इस विषाणु से संक्रमित पाए गए थे. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में इस वायरस के कारण व्यापार बुरी तरह बाधित हुआ है और वैश्विक आपूर्ति पर बुरा असर पड़ा है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार साल के पहले दो महीनों में चीन के निर्यात में 17.2 प्रतिशत की गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें: पीरियड्स को रोकने के लिए चीन में किया जा रहा है महिलाओं के साथ ये शर्मनाक काम, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने संवाददाताओं से अपील की कि सभी देश इस बीमारी पर काबू पाने को उच्च प्राथमिकता दें. अमेरिका के एक प्रभावशाली इजराइल समर्थक गुट एआईपीएसी ने शुक्रवार को बताया कि यहां आयोजित इसके वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए दो लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस सम्मेलन में अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस और देश के विदेश मंत्री पाइक पोम्पिओ समेत कई सांसद शामिल हुए थे.

स्लोवाकिया, सर्बिया, वेटिकन, पेरू, कैमरून और टोगो में भी कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया है जबकि हॉलैंड में शुक्रवार को इसका पहला मामला सामने आया था. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय समेत 15 और लोग जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही यूएई में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. चीन में कोरोना वायरस से शनिवार को 28 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,070 पहुंच गई है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

यह वीडियो देखें: 

china Corona India Corona Virus Suspect corona virus panic
Advertisment
Advertisment
Advertisment