नव वर्ष के आगमन में अब कुछ देर ही शेष है. चंद घंटे बाद दुनिया का कैलेंडर बदल जायेगा. साल 2021 इतिहास बन जायेगा और नव वर्ष 2022 वर्तमान. नये साल के स्वागत में दुनिया भर में तैयारी जोरों पर है. हर देश नए साल के स्वागत के लिए पलक-पावड़े बिछा दिया है. एक तरफ साल 2021 में क्या खोया और क्या पाया, इसका लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है तो दूसरी तरफ 2022 में सब कुछ प्राप्त करने का लक्ष्य है. 2021 में जहां कोरोना महामारी ने दुनिया भर में कोहराम मचाया, नए साल के दस्तक देने के अवसर पर भी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. कोरोना नए-नए रूप में दुनिया भर को परेशान कर रखा है. लेकिन कोरोना की चुनौती के बावजूद नए साल के जश्न मनाने का उत्साह कम नहीं हुआ है.
नए साल के जश्न में न्यूजीलैंड में समाज के हर वर्ग में खुशियां देखी जा रही हैं. चारों तरफ रंग-बिरंगी बल्बों को सजाकर आतिशबाजी की जा रही है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में NewYear2022 के स्वागत में आतिशबाजी करके जश्न मनाया गया.
न्यूजीलैंड के अलावा आस्ट्रेलिया में भी नए साल का शानदार स्वागत हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी हार्बर में शानदार आतिशबाजी के साथ नए साल 2022 का स्वागत किया गया.
Source : News Nation Bureau