Advertisment

ग्रीस: द्वितीय विश्वयुद्ध का बम निष्क्रिय करने से पहले खाली कराए गए हजारों घर

बम को निष्क्रिय किए जाने के बाद उसे लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित सेना के एक अड्डे पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ग्रीस: द्वितीय विश्वयुद्ध का बम निष्क्रिय करने से पहले खाली कराए गए हजारों घर

फाइल फोटो

Advertisment

उत्तरी ग्रीस के थेसालोनिकी शहर में द्वितीय विश्वयुद्ध के एक बम को निष्क्रिय करने से पहले रविवार सुबह करीब 72,000 निवासियों को खाली करा दिया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, माना जाता है कि 250 किलोग्राम के इस बम को या तो ब्रिटिश बलों ने या अमेरिकी बलों ने 1943-1944 में ग्रीस के दूसरे सबसे बड़े शहर में स्थित नाजी जर्मनी की सुविधाओं को निशाना बनाने के लिए गिराया था। यह बम तब बरामद हुआ, जब कुछ दिन पूर्व कोर्डेलियो-एवोसमोस जिले में एक गैस स्टेशन में सफाई का काम चल रहा था।

प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, ग्रीस सेना का एक बम रोधी दस्ता इलाके में 6-8 घंटे काम करेगा। इसके मद्देनजर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोगों के घर खाली कराए जाने का यह निर्णय लिया है। ग्रीस युद्ध के बाद खाली कराए जाने का यह अपने तरह का सबसे बड़ा अभियान है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान संसद के डिप्टी चेयरमैन को अमेरिका ने नहीं दिया वीजा

नगर प्रशासन ने गैस स्टेशन के चारों ओर दो किलोमीटर के दायरे में निवास करने वाले सभी निवासियों को सुबह 10 बजे तक अपने घर छोड़ देने के निर्देश दिए हैं। निवासियों को ये निर्देश पिछले कुछ दिनों से पर्चियों और मीडिया के माध्यम से दिए जा रहे हैं।

प्रभावित लोगों को स्कूलों, स्टेडियम और कैफे तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी। वहीं बिस्तर पर पड़े मरीजों को एक दिन पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था।

ये भी पढ़ें: बड़े हमले का शिकार होने से बचा अफगानिस्तान, 200 किलो से ज्यादा विस्फोटक जब्त

पुलिस ने कहा कि इलाके में करीब 1,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजों को खटखटा कर देखा यह सुनिश्चित किया है कि उनमें कोई मौजूद तो नहीं है। सेना के अनुसार, दस्ता इस तरह के दर्जनों बम निष्क्रिय कर चुका है। लेकिन इन दशकों के दौरान यह पहला वाकया है कि इतना बड़ा बम ग्रीस के घनी आबादी वाले शहरी जिले में पाया गया है।

योजना के अनुसार, बम को निष्क्रिय किए जाने के बाद उसे लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित सेना के एक अड्डे पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'हमने कचरा फेंका और मोदी जी ने उठाकर बीजेपी में रख लिया'

Source : IANS

News in Hindi greece WWII bomb
Advertisment
Advertisment