Advertisment

कोविड-19 के खतरे के बीच चीन समेत दुनिया भर में मनाया गया योग दिवस

चीन स्थित भारत के राजदूत विक्रम मिस्री समेत कुछ देशों के राजनयिक व भारतीय दूतावास के कर्मचारी शामिल थे. इस दौरान योग गुरु आशीष बहुगुणा ने योगासन, प्राणायाम और मेडिटेशन आदि का अभ्यास कराया.

author-image
Ravindra Singh
New Update
international yoga day

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

कोविड-19 महामारी के खतरे के बीच छठा योग दिवस दुनिया के विभिन्न हिस्सों में डिजिटल तरीके से मनाया गया. हर साल इस मौके पर करोड़ों लोग सार्वजनिक रूप से योगाभ्यास करते थे, लेकिन वायरस के खतरे को देखते हुए इस बार लोगों ने अपने घरों में ही योग किया. वहीं इस अवसर पर चीन की राजधानी बीजिंग में भारतीय दूतावास द्वारा सांकेतिक रूप से समारोह आयोजित किया गया. जिसमें सिर्फ 80-90 लोगों ने ही शिरकत की.

चीन स्थित भारत के राजदूत विक्रम मिस्री समेत कुछ देशों के राजनयिक व भारतीय दूतावास के कर्मचारी शामिल थे. इस दौरान योग गुरु आशीष बहुगुणा ने योगासन, प्राणायाम और मेडिटेशन आदि का अभ्यास कराया. वीयोगा अकादमी के संस्थापक आशीष बहुगुणा को भारतीय राजदूत मिस्री द्वारा सम्मानित भी किया गया. राजदूत विक्रम मिस्री ने इस अवसर पर कहा कि योग से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. वहीं कोरोना महामारी से बचने के लिए भी योग अहम भूमिका निभा सकता है. क्योंकि यह वायरस आम तौर पर कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को ही अपना निशाना बनाता है.

कोरोना महामारी के बाद विश्व में लोगों को योग की ज्यादा जरूरतः पीएम मोदी
वहीं योग गुरु आशीष ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि योग शरीर और मन को मजबूत बनाता है. ऐसे में आज के इस महत्वपूर्ण दिवस पर हमें प्रतिदिन योग करने और खुद को स्वस्थ रखने का संकल्प लेना चाहिए. इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग दिवस के मौके पर दिया गया संदेश भी बीजिंग में हुए आयोजन में सुनाया गया. जिसमें पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विश्व में लोगों को योग की पहले से ज्यादा जरूरत महसूस हो रही है.

यह भी पढ़ें-दुनिया अब पहले से कहीं ज्यादा योग की जरूरत महसूस कर रही है, कोविड-19 रोगियों को भी लाभ : मोदी

योगा एट होम विद फैमिली का ऑनलाइन आयोजन
उन्होंने कहा कि योग के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ रहा है और यह कितना व्यापक है यह योग पर जारी वीडियो बताते हैं. वहीं यह दिवस अपने परिवार के लोगों के साथ करीबी बढ़ाने का दिन भी है. यहां बता दें कि इस बार भारत सरकार ने 'योगा एट होम विद फैमिली' की थीम के तहत योग दिवस का ऑनलाइन आयोजन किया. गौरतलब है कि 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 178 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.

यह भी पढ़ें-दुनिया में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 87.5 लाख से अधिक जा पहुंची

21 जून होता है पूरे साल का सबसे बड़ा दिन
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत इस प्रस्ताव को 90 दिनों के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया. वहीं इंटरनेशनल योग दिवस के लिए 21 जून का दिन इसलिए निर्धारित किया गया, क्योंकि यह दिन उत्तरी गोलार्ध (ग्रीष्म संक्रांति) का सबसे लंबा दिन माना जाता है. जिसका विश्व के कई क्षेत्रों में खास महत्व होता है, जबकि आध्यात्मिक लिहाज से भी लोग इस दिवस को विशेष मानते हैं.

Yoga Day International Yoga Day 2020 Danger Of Corona Virus Threat of COVID-19 6th International Yoga Day
Advertisment
Advertisment