डॉलर की तुलना में मजबूत हुआ चीन का युआन

चीन की मुद्रा युआन में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 196 आधार अंकों की मजबूती आई है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
डॉलर की तुलना में मजबूत हुआ चीन का युआन
Advertisment

चीन की मुद्रा युआन में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 196 आधार अंकों की मजबूती आई है। चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग सिस्टम के मुताबिक, इसमें 196 आधार अंकों की मजबूती के साथ 6.9312 पर है।

हांलांकि अमेरिका इस बात के लिए चीन पर आरोप लगता रहा है कि अंतरराष्ट्रीय कारोबार में फायदे के लिए चीन अपनी मुद्रा के मूल्य से छेड़छाड़ करता है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है।

डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।

Source : IANS

Dollar Yuan
Advertisment
Advertisment
Advertisment