पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने सात वर्षीय बच्ची ज़ैनब की रेप के बाद हत्या करने के मुख्य आरोपी इमरान अली को फांसी की सजा सुनाई है।
लाहौर की अदालत ने घटना के 2 महीने के भीतर दोषी को सजा सुनाई।
इससे पहले 12 फरवरी को इमरान अली पर आरोप तय किए गये थे। चार जनवरी को ज़ैनब नाम की बच्ची का उसके रिश्तेदार के घर से अपहरण हो गया था और पांच दिन बाद एक कूड़े के ढेर में उसका शव मिला था।
अली ने नाबालिग बच्ची से रेप और इसके बाद हत्या का जुर्म कबूल कर लिया था। लाहौर हाईकोर्ट ने एटीसी को मामले में आरोप निर्धारण के बाद सात दिन के अंदर सुनवाई निपटाने का निर्देश दिया था।
अली को 23 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। अली का डीएनए इससे पहले कसूर में दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार हुईं सात अन्य नाबालिग लड़कियों के डीएनए से भी मेल कर गया था।
और पढ़ें: 7 महीने पहले घाटी में दाखिल हो चुका था JeM का पाकिस्तानी आतंकी
डीएनए, पॉलीग्राफ परीक्षण, आरोपी के कपड़े, सीसीटीवी कैमरे और मेडिकल रिपोर्ट में भी उसके खिलाफ सबूत मिले थे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ज़ैनब की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए थे।
और पढ़ें: मेनका ने सप्लाई इंस्पेक्टर को कहा- तुम्हारी कोई इज्जत नहीं
(इनपुट IANS से भी)
Source : News Nation Bureau