Advertisment

जेलेंस्की की ब्रिटेन से अपील... रूस को ‘आतंकवादी देश’ घोषित करें

जेलेंस्की ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम आपसे, पश्चिमी देशों से मदद की आस लगा रहे हैं. हम इस मदद के लिए आभारी हैं और मैं आपका आभारी हूं,

author-image
Nihar Saxena
New Update
Zelensky

हॉउस ऑफ कॉमंस को संबोधित किया जेलेंस्की ने.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ब्रिटेन के सांसदों से रूस को ‘आतंकवादी राष्ट्र’ घोषित करने का अनुरोध किया और मॉस्को पर सख्त प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारा देश सुरक्षित रहे. उन्होंने यह अनुरोध ऐसे वक्त किया है जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनके देश के खिलाफ विशेष सैन्य अभियान छेड़ रखा है. वीडियो लिंक के जरिए ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में ऐतिहासिक भाषण देने वाले जेलेंस्की (44) को संसद के सदस्यों ने खड़े होकर सम्मान दिया. यह पहली बार है जब किसी विदेशी नेता ने हाउस ऑफ कॉमंस में सांसदों को सीधे संबोधित किया है.

जेलेंस्की ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम आपसे, पश्चिमी देशों से मदद की आस लगा रहे हैं. हम इस मदद के लिए आभारी हैं और मैं आपका आभारी हूं, बोरिस.’ उन्होंने कहा, ‘कृपया इस देश (रूस) के खिलाफ प्रतिबंधों का दबाव बढ़ाए और कृपया इस देश को आतंकवादी देश के तौर पर मान्यता दें. कृपया यह सुनिश्चित कीजिए कि हमारा यूक्रेनी आसमान सुरक्षित रहे. कृपया यह सुनिश्चित करें कि आप वह सब करें जो करने की जरूरत है.’

जेलेंस्की ने भावुक भाषण देते हुए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के उन शब्दों को दोहराया जिसमें हवाई क्षेत्र, समुद्र और सड़कों पर रूसी सैनिकों से लड़ने का वादा किया गया था. यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में रूस द्वारा हमले के एक-एक दिन का ब्योरा दिया. उन्होंने यह कहते हुए अपना भाषण समाप्त किया, ‘वह करिए जो आप कर सकते हैं, वह करिए जो आपको करना चाहिए क्योंकि महानता ही महानता को जोड़ती है, आपके देश और आपके लोगों को एक साथ लाती है.’

HIGHLIGHTS

  • हाउस ऑफ कॉमंस को संबोधित करने वाले जेलेंस्की पहले विदेशी नेता
  • बोरिस जॉनसन का आभार जता पश्चिमी देशों से मांगी फिर मदद
  • विंस्टन चर्चिल के शब्दों को दोहरा रूस से लड़ने का किया वादा
PM russia ukraine यूक्रेन War रूस britain वोलोदिमीर जेलेंस्की Boris Johnson युद्ध Volodymyir Zelensky
Advertisment
Advertisment