Nigeria fuel tanker explosion: नाइजीरिया में भीषण हादसा हुआ है. लालच की कीमत लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. टेंकर के पलटने के बाद लोगों में पेट्रोल को लूटने की होड़ मच गई. इस दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसके बारे में उन लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा था. जब लोग पेट्रोल लूटने में व्यस्त थे तभी अचानक से एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे 94 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.
ये भी पढ़ें: Fortified Rice: क्या है फोर्टिफाइड राइस, लोगों को भर-भरकर बांटेगी मोदी सरकार, हेल्दी इतना कि खाने से बढ़ेगी ताकत
सामने आया हादसे का वीडियो
हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि ये हदसा कितना भयनाक था. ये हदसा इतना भयानक था कि हादसे के इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में घटनास्थल पर चारों ओर आग की लपटें उठती हुईं और घुएं का गुबार उठते हुए दिखता है. साथ ही लोग अपनों के धमाके की चपेट में आने के बाद चीखते हुए नजर आते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो @past2present_x नाम के यूजर ने पोस्ट किया है.
ये भी पढ़ें: Tower of Silence: क्या है ‘टावर ऑफ साइलेंस’, Ratan Tata Death के बाद इंटरनेट पर छाया रहा ये शब्द, जानिए रहस्य
यहां देखें- हादसे का वीडियो
BREAKING 🚨🚨
— Past To Present Stories (@past2present_x) October 16, 2024
Tanker Explosion Kills 94 People Collecting Spilled Fuel in Nigeria
A fuel tanker accident in Jigawa state, Nigeria, led to an explosion, killing at least 94 people who were collecting the spilled fuel.
"The driver lost control, causing the tanker to overturn, and… pic.twitter.com/mCKpvVE6nt
ये भी पढ़ें: Big News: क्या है हिज्ब-उत-तहरीर, जिस पर अभी-अभी केंद्र सरकार ने लगाया बैन, वजह जान होंगे हैरान!
कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा
नाइजीरिया की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि ये भीषण हादसा जिगावा स्टेट एक्सप्रेसवे हुआ है. पेट्रोल से भरा टैंकर अचानक से ट्रक के सामने से कंट्रोल खो बैठा. इसके बाद अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया. इसके बाद उसमें भरा पेट्रोल सड़क पर फैलने लगा. यह देख बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पेट्रोल लूटने के मौके पर पहुंचे. वो अपने-अपने बर्तनों और डिब्बों में पेट्रोल भर कर ले जाने लगे. तभी जोरदार धमाका मच गया और हाहाकार मच गया. हादसे में 94 लोगों की मौत जबकि 50 से ज्यादा घायल हैं.
ये भी पढ़ें: Navratri: क्या है Swastik Raas, लोगों ने मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए किया, नजारा देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे!