Advertisment

डेंगू के बाद वायु प्रदूषण से बिगड़े पाकिस्तान के हालात, लाहौर में AQI 1900 पार, स्कूल-दफ्तर बंद

Pakistan Air Pollution: भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान भी इनदिनों हवा की खराब गुणवत्ता की मार झेल रहा है. लेकिन पाकिस्तान में हालात बेहद खराब हैं. क्योंकि बीते दिनों लाहौर में एक्यूआई 1900 पहुंच गया. जो अब तक की सबसे खराब वायु गुणवत्ता रही.

author-image
Suhel Khan
New Update
Pakistan Air Pollution

खराब हुई पाकिस्तान की हवा (Social Media)

Advertisment

Pakistan Air Pollution: दिवाली के बाद राजधानी दिल्ली की हवा खराब हो गई, लेकिन पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार दिल्ली की हवा बेहद साफ बनी हुई है. हालांकि वायु गुणवत्ता सूचकांक यहां अभी भी बेहद खराब है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस बार वायु प्रदूषण ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. क्योंकि लाहौर में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 1900 दर्ज किया गया. जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है. इसे लेकर पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है.

लाहौर में 1900 हुआ एक्यूआई

दरअसल, पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर लाहौर में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 1900 दर्ज किया गया. जिसके बाद अधिकारियों को तत्काल उपाय करने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि पाकिस्तान अभी भी डेंगू की मार झेल रहा है. ऐसे में वायु प्रदूषण बढ़ने से स्थानी लोगों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.

ये भी पढ़ें: Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से अब तक सात लोगों की मौत

प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया. इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: Stock Market Opening: दिवाली के बाद शेयर बाजार बेहाल, सेंसेक्स में 800 अंक की गिरावट, इतना टूटा निफ्टी

बंद किए गए स्कूल

बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है. वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है. वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें. क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है. उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: Weather Update: इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानें उत्तर भारत में कब होगी ठंड की शुरुआत

सरकार ने जारी की एडवाइजरी

इसी के साथ सरकार की ओर से भी एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों से घरों के अंदर रहने, दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने और जब तक जरूरी न हो यात्रा करने और घर से बाहर जाने से बचने की सलाह दी गई है. वहीं प्रदूषण को रोकने के लिए पाक सरकार ने रिक्शा जैसे तिपहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, साथ ही कुछ इलाकों में निर्माण कार्यों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

world news in hindi World News air pollution Pakistan Air Pollution Pakistan AQI Air Pollution in Pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment