Pakistan: पाकिस्तानी सरकार अब सरकारी एयरलाइंस को बेचेगी, कई वर्षों से घाटे में चल रही है

Pakistan: पाकिस्तानी सरकार अब पीआईए बेचने वाली है. पीआईए पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस है. चार कंपनियों को अब तक बोली लगाने के लिए मंजूर किया गया है.

Pakistan: पाकिस्तानी सरकार अब पीआईए बेचने वाली है. पीआईए पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस है. चार कंपनियों को अब तक बोली लगाने के लिए मंजूर किया गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan govt wants to sell Pakistan interlines Airlines

Pakistan interlines Airlines

Pakistan: पाकिस्तान सरकार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस बेचने वाली है. क्योंकि पीआईए घाटे में चल रही है. ये सभी दावे मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान सरकार पिछले साल भी पीआईए को बेचने वाली थी लेकिन वह बेच नहीं पाई थी. 

Pakistan: चार कंपनी पीआईए खरीदने के लिए आगे

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निजीकरण आयोग ने चार स्थानीय कंपनियों को मंगलवार को विमानन कंपनी के अधिग्रहण के लिए बोली लगाने के लिए योग्य घोषित किया है. चार में से तीन कंपनियां सीमेंट का कारोबार करती हैं. 

बता दें, पिछले साल सरकार ने 45 अरब रुपये की निगेटिव बैलेंसशीट के साथ न्यूनतम मूल्य 85.03 अरब रुपये निर्धारित किया था. हालांकि, 10 अरब रुपये का ही उसे प्रस्ताव मिला था. पीआईए कई वर्षों से वित्तीय संकट से जूझ रही है. पीआईए के घाटे की जानकारी साल 2023 में सामने आई. दरअसल, पीआईए के 7000 कर्मियों को नवंबर 2023 में वेतन ही नहीं मिला था, जिसके बाद सामने आया कि पीआईए भारी नुकसान झेल रही है. इससे पहले, सुरक्षा चिंताओं की वजह से यूरोपीय संघ ने साल 2020 में पीआईए पर प्रतिबंध लगा दिया था. 

ये भी पढ़े- Pakistan: राष्ट्रपति बन सकते हैं फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, पाकिस्तान में तख्तापलट की आशंका; अब ये बनेंगे प्रधानमंत्री

Pakistan: पाक और तुर्किये रक्षा-आर्थिक संबंध मजबूत करने पर सहमत

पाकिस्तान और तुर्किये ने बुधवार को व्यापार, रक्षा, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बड़ाने पर सहमति जताई थी.  पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और तुर्किए के विदेश मंत्री हकान फिदान और रक्षा मंत्री यासर गुलर ने ये समझौते किए हैं. इस समझौते के तहत पाकिस्तान और तुर्कियें अपने व्यापार को पांच अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाना चाहते हैं.

Pakistan: शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध

इशाक डार ने कहा कि तुर्किए के साथ पाकिस्तान रक्षा क्षेत्र में अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ उठाना चाहती है. उन्होंने ये भी जोड़ा कि दोनों देश पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए अपने सहयोग को और भी मजबूत करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से वह लगे हुए हैं. 

ये भी पढ़े- Pakistan: पाकिस्तान वाला ऑफिस बंद करने वाला है माइक्रोसॉफ्ट, 25 साल बाद दफ्तर बंद करने की ये है वजह

ये भी पढ़े- Pakistan: ‘मसूद अजहर को गिरफ्तार करने में पाकिस्तान को खुशी होगी’, जानें बिलावल भुट्टों ने क्यों कही ऐसी बात

pakistan international airlines Pakistan Airlines pakistan
Advertisment