पाकिस्तान के बलोचिस्तान में विरोध मार्च में प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा को तैनात सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. इस हमले के बाद एक सैनिक की मौत हो गई. वहीं 16 अन्य घायल हो गए. इस हमले में बलूच आंदोलन के अधिकारियों की ओर से तुरंत किसी तरह कि कोई प्रतिक्रिया नहीं सामने आई है. अपनी मांगो को लेकर लंबे समय से अलगाववादी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पाकिस्तान की सेना के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी शहर ग्वादर में एक मार्च के दौरान यह घटना सामने आई है. इसमें में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया. इसमें एक सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 16 अन्य घायल हो गए. राष्ट्रवादी जातीय बलूच अंदोलन (Nationalist ethnic Baloch movement) बीते दो दिनों से बंदरगाह शहर में प्रदर्शन कर रहा है.
ये भी पढे़ं: नवी मुंबई की ज्वेलरी शॉप में बंदूक के दम पर बदमाशों ने लूटे लाख रुपये और आभूषण, देखें Video
सेना का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने उन सैन्य कर्मियों पर हमला किया है जो उनकी सुरक्षा के लिए तैनात थे. इनमें एक सैनिक की मौत हो गई. सेना ने आगे बताया कि हिंसक प्रदर्शनकारियों की ओर से बिना उकसावे के किए गए हमलों में एक अधिकारी समेत 16 सैनिक घायल हुए हैं.
काफी समय से अलगाववादी समूह कर रहा प्रदर्शन
बलूच आंदोलन के अफसरों की ओर से तत्काल किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. पाकिस्तान का दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत जो ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगा है और लंबे समय से अलगाववादी समूहों द्वारा निम्न-स्तरीय विद्रोह का केंद्र रहा है. इन अलगाववादियों का कहना है कि वे इस क्षेत्र के समृद्ध खनिज संसाधनों में अधिक से अधिक हिस्सेदारी को लेकर लड़ रहा है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10