Advertisment

‘75 साल मजहब का चूरन हमने बेचा, अब सारे मुस्लिम देश भारत की तरफ’, पाकिस्तानी एक्सपर्ट का विदेश मंत्री पर फूटा गुस्सा

जी20 शिखर सम्मेलन में भारत और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर की छाप पाकिस्तानी विशेषज्ञों को भी मुरीद बना गई। एस जयशंकर की तारीफ करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री की खूब आलोचना की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistani Expert Qamar Cheema Slams Ishaq Dar and Praised Jaishankar

Pakistani Expert Qamar Cheema Slams Ishaq Dar and Praised Jaishankar

Advertisment

ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन समाप्त हो चुका है. लेकिन सम्मेलन में पड़ी भारत की छाप अब तक खत्म नहीं हुई है. छाप भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान पर ऐसी पड़ी है कि वह बौखला गया है. दरअसल, सम्मेलन से इतर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति को अपना परिचय देने के लिए जैसे हाथ आगे बढ़ाया, वैसे ही उन्होंने कहा कि मैं आपको जानता हूं. आप बहुत फेमस है.

इसी घटना पर पाकिस्तानी एक्सपर्ट और पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार कमर चीमा ने बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने जयशंकर के काम की तारीफ की और कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि किसी देश का राष्ट्रपति आपसे ऐसा कहे. उन्होंने कहा कि एक भारत के विदेश मंत्री हैं और एक पाकिस्तान के विदेश मंत्री, जिनके दिन सिसक-सिसक कर गुजर रहे हैं.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- PM मोदी ने रच दिया बड़ा इतिहास, अटल-नेहरू और इंदिरा भी पिछड़े, दूर-दूर तक दौड़ में नहीं कोई प्रधानमंत्री

जयशंकर के मुरीद हुए पाकिस्तानी एक्सपर्ट

चीमा ने कहा कि जयशंकर साहब को तो हर कोई जानता है. भारत जैसा देश, जिसकी आबादी डेढ़ करोड़ है. वहां कोई शख्स पांच साल पद पर रहें और दोबारा वही पद उसे मिल जाए, यह बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि भारत की फॉरेन पॉलिसी एनएसए अजित डोभाल डिटेक्ट करते हैं पर मेरा मानना है कि नीतियां पीएम मोदी की हैं, जिसे डोभाल और जयशंकर मिलकर फ्रेम करते हैं. उन्होंने कहा कि जयशंकर साहब की पर्सनालिटी पर बात होना चाहिए. वे कैसे नेरेटिव गढ़ते हैं और कैसे भारत की विदेश पॉलिसी को मॉमेंटम देते हैं, यह काबिले तारीफ है.  

कमर चीमा ने कहा कि 75-77 वर्षों से हम आलम-ए-इस्लाम को मजहब का चूरण बेचा पर आज सभी मुस्लिम देश भारत के पक्ष में हो गए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत विश्व पर कैसे प्रभाव डाल रहा है. उन्होंने कहा कि किसी ने कभी नहीं सोचा था कि इंडोनेशिया, मलेशिया, सऊदी अरब और यूएई जैसे देश भारत से साथ हो गए हैं. यह पाकिस्तान की नाकामी है.  

पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बुरा हाल

बता दें, पाकिस्तान के विदेश इसाक डार है. उनके बारे में चीमा ने कहा कि डार का पूरा समय सिसकने में गुजर रहा है. यह नहीं कहना है. वह नहीं कहना है. हम उनसे मिलते हैं तो पता चलता है कि उनका क्या हाल है. वे तो किसी से बात भी नहीं करते हैं. 

 

 

pakistan foreign minister mohammad ishaq dar Jaishankar ishaq dar
Advertisment
Advertisment
Advertisment