Advertisment

पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का टूटा पैर, दुबई एयरपोर्ट पर विमान से उतरते वक्त हुए हादसे का शिकार

Asif Ali Zardari: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी विमान से उतरते वक्त जमीन पर गिर गए. जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया. बताया जा रहा है कि हादसा दुबई एयरपोर्ट पर हुआ. डॉक्टरों ने उनके पैर पर प्लास्टर लगाया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Asif Ali Zardari

पाक राष्ट्रपति जरदारी का पैर फ्रैक्चर (File Photo)

Advertisment

Asif Ali Zardari: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पैर में फ्रैक्चर होने की खबर है. बताया जा रहा है कि वह दुबई एयरपोर्ट पर विमान से उतरे वक्त गिर गए. जिससे उनका पैर टूट गया. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. वह दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान से उतर रहे थे, तभी उनके साथ ये हादसा हो गया. पाकिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय ने गुरुवार रात इस बारे में जानकारी दी. राष्ट्रपति कार्यालय के बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति जरदारी को गिरने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उनके पैर में प्लास्टर लगाया है. डॉक्टरों के मुताबिक, जरदारी के पैर पर एक महीने तक प्लास्टर चढ़ा रहेगा. हालांकि वह खतरे से बाहर हैं.

आराम करने की दी गई सलाह

आसिफ अली जरदारी के पैर में प्लास्टर लगाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया और आराम करने की सलाह दी है. पाकिस्तानी के एक न्यूज पेपर के मुताबिक, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को पहले भी कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है. पिछले साल मार्च में संयुक्त अरब अमीरात में ही उनकी आंख की सर्जरी हुई थी.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

जबकि साल 2022 में उन्हें करीची के डॉक्टर जियाउद्दीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां वह एक हफ्ते तक एडमिट रहे थे. तब उन्हें सीने के संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जरदारी के निजी डॉक्टर और करीबी डॉ. असीम हुसैन ने सोशल मीडिया पर एक्स ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रपति जरदारी स्वस्थ हैं.

एक दशक से ज्यादा समय तक जेल में रहे जरदारी

बता दें कि आसिफ अली जरदारी इसी साल मार्च में दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने. आसिफ अली जरदारी की पत्नी और पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 2007 में हत्या के बाद 2008 में जरदारी को राष्ट्रपति चुना गया था. लेकिन एक घोटाला के आरोप में उन्हें जेल जाना पड़ा था. जहां वह करीब 11 साल तक जेल में बंद रहे. दूसरी बार उन्हें एक समझौते के तहत राष्ट्रपति चुना गया.

ये भी पढ़ें: Special FD: इंडियन बैंक में कराएं स्पेशल एफडी, सिर्फ 300 दिनों में एक लाख के हो जाएंगे इतने रुपये

जरदारी को मिला था ये नाम

बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का जन्म साल 1955 में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुआ था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि मैं अकेली संतान हूं जिसकी माता-पिता ने बचपन में हर इ्च्छा पूरी की थी. जिसके चलते वह एकदम बिगड़ गए. इसके बाद वह सरकारी ठेकों पर 10 फीसदी कमीशन लेने की वजह से लोग उन्हें मिस्टर 10 परसेंट कहने लगे. वह अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति हैं.

World News Pakistan News Asif Ali Zardari Who is Asif Ali Zardari pakistan president
Advertisment
Advertisment
Advertisment