Advertisment

दिल्ली से पांच गुना ज्यादा जहरीली हुई पाकिस्तान के इस शहर की हवा, AQI 2000 के पार, स्कूलों पर लटका ताला

Pakistan Air Pollution: पाकिस्तान की हवा दिल्ली से पांच गुना ज्यादा जहरीली हो गई है. जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें हो रही हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मुल्तान में वायु गुणवत्ता सूचकांक 2000 के पास निकल गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
pak air pollution

पाकिस्तान की हवा में घुट रहा लोगों का दम! (Social Media)

Advertisment

Pakistan Air Pollution: दिवाली के बाद भी दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली बनी हुई है. राजधानी का एक्यूआई 400 के आसपास बना हुआ है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता भले ही 400 हो लेकिन पाकिस्तान के एक शहर में एक्यूआई दिल्ली से भी पांच गुना ज्यादा हो गया है. जिससे लोगों का दम घुटने लगा है.

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुल्तान मे वायु गुणवत्ता सूचकांक 2000 के पार निकल गया है. जिसके बाद सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. पाकिस्तान में पंजाब सरकार ने खतरनाक धुंध के स्तर के बीच 8 से 17 नवंबर तक कई जिलों में मनोरंजन पार्क, संग्रहालय और स्कूलों को अगले 10 दिनों तक बंद करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand: चुनाव के बीच इनकम टैक्स की कार्रवाई, हेमंत सोरेन के निजी सचिव के घर पर छापेमारी

इन जिलों में लगाया गया प्रतिबंध

पाकिस्तान में बढ़ते वायु प्रदूषण के बाद सरकार ने शुक्रवार को कई जिलों में प्रतिबंध लगा दिया. इस प्रतिबंध के मुताबिक, 8 नवंबर से 17 नवंबर तक लाहौर, गुजरांवाला, फैसलाबाद, मुल्तान, शेखूपुरा, कसूर, ननकाना साहिब, गुजरात, हफीजाबाद, मंडी बहाउद्दीन, सियालकोट, नरोवाल, चिनियट, झंग और टोबा टेक सिंह, लोधरन, वेहारी और खानेवाल में स्कूल, मनोरंजन पार्क और संग्रहालय बंद रहेंगे.

2000 के पास निकला एक्यूआई

स्विस वायु गुणवत्ता मॉनिटर आईक्यूएयर के मुताबिक, दक्षिण पंजाब के सबसे बड़े शहर मुल्तान में शुक्रवार की सुबह 8 से 9 बजे के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 2,135 दर्ज किया गया. IQAir के अनुसार, PM2.5 की हवा में मौजूगी यानी सूक्ष्म कण स्वास्थ्य को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाते हैं. जो मुल्तान में 947 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया. ये WHO के आंकड़ों से 189.4 गुना अधिक रहा.

ये भी पढ़ें: Quetta Railway Station Blast: पाकिस्तान के रेलवे स्टेशन में हुआ बम ब्लास्ट, 20 लोगों की मौत; 30 घायल

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 10 बजे मुल्तान में वायु गुणवत्ता सूचकांक 980 दर्ज किया गया. जो "खतरनाक" माने जाने वाले 300 अंक एक्यूआई से कम से कम तीन गुना अधिक है. बता दें कि मुल्तान में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-पाकिस्तान कार्यालय, शमसाबाद कॉलोनी और मुल्तान छावनी में तीन वायु गुणवत्ता मॉनिटरों ने रात 10 बजे एक्यूआई क्रमशः 2,316, 1,635 और 1,527 दर्ज किया.

ये भी पढ़ें: Ayodhya: राम मंदिर निर्माण के लिए नहीं मिल रहे मजदूर, निर्माण समिति के अध्यक्ष बोले- काम पूरा होने में हो जाएगी देरी

स्कूल और कोचिंग संस्थानों को बंद करने के आदेश

हवा की बिगड़ती गुणवत्ता के बीच पंजाब शिक्षा विभाग ने स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग सेंटर्स बंद भी करने का आदेश दिया है. एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्रभावित जिलों में उच्च माध्यमिक स्तर तक के निजी और सार्वजनिक स्कूल 17 नवंबर तक बंद रहेंगे. इससे पहले शुक्रवार को, पाकिस्तान ने वायु प्रदूषण में वृद्धि दर्ज की गई थी. जिसमें दुनिया के सात सबसे प्रदूषित शहरों में मुल्तान सबसे ऊपर था. जहां मुल्तान में एक्यूआई 2,135 दर्ज किया गया तो वहीं लाहौर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 676 रहा. जबकि पेशावर, इस्लामाबाद, हरिपुर, रावलपिंडी और कराची जैसे शहरों में भी वायु की गुणवत्ता 'खतरनाक' स्तर पर बनी हुई है.

AQI air quality index delhi air pollution Air quality index Pakistan Air Pollution Pakistan AQI
Advertisment
Advertisment
Advertisment