PM Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी नाइजीरिया की यात्रा पूरी करने के बाद सोमवार सुबह ब्राजील पहुंच गए. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो आज से शुरू होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए थे.
इस यात्रा के पहले चरण में वह शनिवार रात नाइजीरिया पहुंचे. रविवार को नाइजीरिया की यात्रा समाप्त करने के बाद पीएम मोदी सोमवार सुबह ब्राजील पहुंच गए. जहां वह सोमवार और मंगलवार (18-19 नवंबर) को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें: Good News: मोदी सरकार के लिए विदेश से आई ऐसी गुड न्यूज, सुनते ही उछल पड़ेंगे आप, PM Modi को कहेंगे थैंक्यू!
पीएम मोदी के स्वागत के लिए उमड़ा भारतीय समुदाय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रियो डी जेनेरियो पहुंचते ही उनके स्वागत के लिए भारतीय प्रवासी समुदाय उमड़ पड़ा. पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोग होटल के बाहर पहुंच गए. जहां उन्होंने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. ब्राजील मौजूद भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा कि, "पीएम मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलना सम्मान की बात है. यह हमारे लिए गर्व का क्षण है."
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lands in Rio de Janeiro, Brazil.
— ANI (@ANI) November 18, 2024
During the second leg of his three-nation tour, PM Modi will attend the 19th G20 Leaders’ Summit in Brazil, scheduled on November 18 and November 19.
(Video source - ANI/DD News) pic.twitter.com/5it1R8cpXP
भारतीय समुदाय ने जताई खुशी
पीएम मोदी के ब्राजील दौरे से भारतीय समुदाय में खुशी है. इस बीच भारतीय समुदाय की एक सदस्य रीमा ने कहा कि, "मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं, मुझे हमारे प्रधानमंत्री पर गर्व है, वे पहले प्रधानमंत्रियों में से एक हैं जिन्होंने बड़ी लड़ाई लड़ी है. उन्होंने देश को दूसरे स्तर पर पहुंचाया है." ब्राजील में रह रहे भारतीय समुदाय के एक अन्य सदस्य प्रदीप धोटे ने कहा कि, "हम यहां खास तौर पर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने आए हैं. हम बहुत उत्साहित हैं. ब्राजील में भी उन्हें वैसा ही स्वागत मिलना चाहिए जैसा उन्हें हर जगह मिलता है."
ये भी पढ़ें: 18 November 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि के जातकों पर आज रहेगी भगवान गणेश जी की कृपा, जानें अन्य का हाल!
17 साल में किसी भारतीय पीएम की पहली नाइजीरिया यात्रा
बता दें कि नाइजीरिया की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के साथ भी संवाद किया. पीएम मोदी की यह पहली नाइजीरिया यात्रा थी, जो पिछले 17 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की भी पहली नाइजीरिया यात्रा थी. नाइजीरिया की यात्रा समाप्त करने के बाद मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'सार्थक यात्रा के लिए नाइजीरिया को धन्यवाद. यह यात्रा भारत-नाइजीरिया मित्रता को मजबूती और प्रोत्साहन देगी.'
ये भी पढ़ें: दिल्ली में GRAP-4 के नियम आज से लागू, ट्रकों की एंट्री बंद, स्कूल बंद... जानें क्या-क्या होंगे बदलाव