PM Modi Laos Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय लाओस यात्रा पर वियनतियाने पहुंचे. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी के वियनतियाने पहुंचने पर लाओस के गृह मंत्री विलायवोंग बौद्दाखम ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही पीएम मोदी को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर लाओस पहुंचे हैं पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाओस के पीएम सोनेक्यास सिफांडोन के निमंत्रण पर 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए लाओस पहुंचे हैं. पीएम मोदी की ये यात्रा दो दिन चलेगी. इस दौरान पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के इतन वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.
#WATCH | PM Modi arrives in Vientiane as his two-day visit to Laos commences today
— ANI (@ANI) October 10, 2024
PM Modi is on a two-day visit to Vientiane, Lao PDR at the invitation of Prime Minister Sonexay Siphandone to participate in the 21st ASEAN-India and the 19th East Asia Summit. This year marks a… pic.twitter.com/kl4Bp2rH2G
विदेश मंत्रालय ने साझा की तस्वीरें
पीएम मोदी के लाओस पहुंचने की कुछ तस्वीरें विदेश मंत्रालय ने साझा की. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के लाओस की राजधानी वियनतियाने पहुंचने की जानकारी दी. जिसमें लिखा गया कि, "सबैदी लाओस! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर के लिए लाओ पीडीआर के वियनतियाने पहुंचे. लाओस के गृह मंत्री विलायवोग बौद्दाखम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया."
ये भी पढ़ें: Ratan Tata Car Collection: रतन टाटा के बेड़े में थी ये बेशकीमती कारें, ये दो कारें थीं सबसे खास
"PM Narendra Modi arrives in Vientiane, Lao PDR to a ceremonial Guard of Honour. Warmly welcomed by the Minister of Home Affairs of Laos, Vilayvong Bouddakham" tweets MEA spokesperson, Randhir Jaiswal pic.twitter.com/5w33OeKrVD
— ANI (@ANI) October 10, 2024
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी पोस्ट किया गया. जिसमें उन्होंने लिखा, "लाओ पीडीआर में उतरा. विभिन्न विश्व नेताओं के साथ विचार-विमर्श के लिए उत्सुक हूं. विशेष रूप से, यह वर्ष भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का एक दशक भी है."
Landed in Lao PDR. Looking forward to the deliberations with various world leaders. pic.twitter.com/MCo4v2CKdP
— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2024
शिखर सम्मेलन के अलावा करेंगे द्विपक्षीय बैठक
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होन के अलावा विभिन्न द्विपक्षीय बैठकों में भी शामिल होंगे. पीएम मोदी ने लाओस रवाना होने से पहले कहा कि, "इस साल हम अपनी एक्ट ईस्ट नीति के एक दशक को पूरा कर रहे हैं, मैं हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा करने और हमारे सहयोग की भविष्य की दिशा तय करने के लिए आसियान नेताओं के साथ शामिल होऊंगा."
ये भी पढ़ें: Ratan Tata Passes Away: रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने देने पहुंचे MNS चीफ राज ठाकरे