BRICS Summit 2024: रूस के कजान में आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की है. दोनों नेताओं के साथ ब्रिक्स समिट 2024 से इतर द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर एक बार फिर बड़ा बयान दिया. साथ ही पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध कैसे खत्म होगा, इसको लेकर भी राष्ट्रपति पुतिन को बड़ी ही अहम सलाह दी है. पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन के साथ युद्ध सुलझाने में भारत हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: India-China Border Agreement: आर्मी चीफ बोले, ‘चीन से समझौता लेकिन भारत अलर्ट, चाहते हैं 2020 वाली स्थिति’
रूस-यूक्रेन युद्ध पर सलाह
पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान एक बार फिर से रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का जिक्र किया. पीएम मोदी ने यूक्रेन के साथ युद्ध सुलझाने के लिए राष्ट्रपति पुतिन को अहम सलाह दी. पीएम मोदी ने पुतिन से कहा कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए. शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली का हम पूरी तरह समर्थन करते हैं. पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन का शानदार स्वागत करने के लिए आभार भी व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: Cyber Slavery: क्या है ‘साइबर गुलामी’, जाल में फंस रहे हजारों भारतीय, जानिए- कैसे काम करता है ये नेटवर्क?
'गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं आपकी मित्रता और गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं, मेरे लिए खुशी की बात है कि ब्रिक्स समिट के लिए कजान जैसे खूबसूरत शहर में आने का अवसर मिला है. इस शहर के साथ भारत के गहरे और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं. कजान में भारत के नए कांसुलेट खुलने से ये संबंध और मजबूत होंगे.'
#WATCH | Kazan: During his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Narendra Modi says, "I express my heartfelt gratitude for your friendship, warm welcome and hospitality. It is a matter of great pleasure for me to have the opportunity to visit a beautiful city like… pic.twitter.com/hLMRgjUaHb
— ANI (@ANI) October 22, 2024
'ब्रिक्स से जुड़ना चाहते कई देश'
उन्होंने कहा, 'पिछले तीन महीने में मेरा दो बार रूस आना हमारे करीबी समन्वय और गहरी मित्रता को दर्शाता है. जुलाई में मॉस्को में हुई हमारी एनुअल समिट से हर क्षेत्र को बल मिला है. पिछले एक वर्ष में ब्रिक्स की सफल अध्यक्षता के लिए मैं आपको बधाई देता हूं. 15 वर्षों में इसने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अब दुनिया के अनेक देश इससे जुड़ना चाहते हैं. मैं ब्रिक्स समिट में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं.'
#WATCH | Kazan: During his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Narendra Modi says, "My two visits to Russia in the last three months reflect our close coordination and deep friendship. Our Annual Summit in Moscow in July has strengthened our cooperation in every… pic.twitter.com/GD2xc2Vx4B
— ANI (@ANI) October 22, 2024
ये भी पढ़ें: क्या है Triphallia, जिसकी वजह से शख्स के पास थे तीन प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स हैरान!
'शांतपूर्ण तरीके से हो समस्या का समाधान'
पीएम मोदी ने कहा, 'रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर हम लगातार संपर्क में रहे हैं. जैसा मैंने पहले भी कहा है, हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए. शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली का हम पूरी तरह समर्थन करते हैं. हमारे सभी प्रयास मानवता को प्रमुखता देते हैं. आने वाले समय में भी भारत हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है.
#WATCH | Kazan: During his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Modi says, "I have been in constant touch with you on the subject of the ongoing conflict between Russia and Ukraine. As I have said earlier, we believe that the problems should be resolved in a peaceful… pic.twitter.com/YT8NwdNwMJ
— ANI (@ANI) October 22, 2024
बता दें कि पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के न्योते पर रूस पहुंचे हैं, जहां मेजबान रूस की अध्यक्षता में 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: China-Taiwan Tensions: क्या है एनाकोंडा स्ट्रेटजी, जिसे ताइवान के खिलाफ अपना रहा चीन, आप भी जरूर सीखें क्योंकि…