Advertisment

PM Modi met with Xi Jinping: 5 साल बाद PM मोदी-जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता, जानिए किन मुद्दों पर हुई बातचीत

PM Modi met with Xi Jinping: पीएम मोदी ने जिनपिंग से बातचीत में कहा कि, 'कजान में आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. हम सीमा पर पिछले 4 वर्षों में उत्पन्न मुद्दों पर बनी आम सहमति का स्वागत करते हैं.'

author-image
Ajay Bhartia
New Update
PM Modi met with Xi Jinping

PM Modi met with Xi Jinping: 5 साल बाद PM मोदी-जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता, जानिए किन मुद्दों पर हुई बातचीत

Advertisment

PM Modi met with Xi Jinping: रूस के कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के द्विपक्षीय वार्ता हुई है. दोनों नेताओं के बीच करीब 5 साल बात ये मीटिंग हुई है.16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर जब पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति एक मंच पर आए तो दुनिया की निगाहें इस बैठक पर टिक गईं. पीएम मोदी ने जिनपिंग से बातचीत में कहा कि, 'कजान में आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. हम सीमा पर पिछले 4 वर्षों में उत्पन्न मुद्दों पर बनी आम सहमति का स्वागत करते हैं.' बता दें कि हाल ही में भारत और चीन के बॉडर पेट्रोलिंग एग्रीमेंट हुआ है.

ये भी पढ़ें: Google पर क्यों ट्रेंड कर रहा है मिया खलीफा करवा चौथ? अनूठे प्यार की गजब है ये कहानी!

'सीमा से जुड़े मुद्दों पर बनी सहमति'

जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'हम 5 साल बाद औपचारिक बैठक कर रहे हैं. हमारा मानना ​​है कि भारत-चीन संबंध न केवल हमारे लोगों के लिए बल्कि वैश्विक शांति, स्थिरता और प्रगति के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. हम सीमा पर पिछले 4 वर्षों में उत्पन्न मुद्दों पर बनी आम सहमति का स्वागत करते हैं.'

ये भी पढ़ें: Metro यात्रियों के लिए बड़े काम की खबर, जानिए क्या है NCMC कार्ड, नॉर्मल स्मार्ट कार्ड से है इतना फायदेमंद

साथ ही पीएम मोदी ने कहा, 'सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता बनी रहनी चाहिए. आपसी विश्वास, आपसी सम्मान और आपसी संवेदनशीलता हमारे संबंधों का आधार बने रहना चाहिए. मुझे यकीन है कि हम ऑपन माइंड से बात करेंगे और हमारी चर्चा रचनात्मक होगी.'

ये भी पढ़ें: क्या है कैटफिशिंग, Netflix पर रिलीज डॉक्यूमेंट्री Sweet Bobby: My Catfish Nightmare में दिखाया शॉकिंग इस्तेमाल

वहीं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, 'कजान में आपसे (पीएम मोदी) मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. चीन और भारत दोनों ही प्राचीन सभ्यताएं हैं, प्रमुख विकासशील देश हैं और वैश्विक दक्षिण के महत्वपूर्ण सदस्य हैं. हम दोनों ही अपने-अपने आधुनिकीकरण प्रयासों के महत्वपूर्ण चरण में हैं. यह हमारे दोनों देशों और लोगों के मौलिक हितों को सर्वोत्तम रूप से पूरा करता है.'

ये भी पढ़ें: क्या है BRICS Pay, भारत समेत इन देशों को रूस ने दिया जिसका प्रस्ताव, US के खिलाफ पुतिन का मास्टरस्ट्रोक?

Narendra Modi INDIA russia china Xi Jinping India China india-china import news India-China Border Dispute India-China Border Conflicts India-china border tense Kazan India-China Diplomacy
Advertisment
Advertisment
Advertisment