Advertisment

PM मोदी ने रच दिया बड़ा इतिहास, अटल-नेहरू और इंदिरा भी पिछड़े, दूर-दूर तक दौड़ में नहीं कोई प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं. इस दौरान वे गुरुवार को गुयाना की संसद को संबोधित करेंगे. खास बात है कि पीएम मोदी ने एक इतिहास रच दिया है. आइये जानते हैं क्या…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi new Record of 14th times address Global Parliament Session

PM Modi Global Parliament Session address

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना के दौरे पर हैं. इस दौरान वे गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 14वीं बार किसी दूसरे देश के संसद को संबोधित करेंगे. किसी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए यह एक रिकॉर्ड बन गया है. 

प्रधानमंत्री मोदी के नाम है सबसे अधिक रिकॉर्ड

भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पीएम मोदी से पहले मनमोहन सिंह ने सात बार दूसरे देश की संसद को संबोधित किया है. इंदिरा गांधी चार बार, प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने तीन बार, अटल बिहारी वाजपेयी ने दो बार और राजीव गांधी ने भी दो बार दूसरे देश की संसद को संबोधित किया है. पीवी नरसिम्हा राव और मोरारजी देसाई ने एक-एक बार दूसरे देश की संसद को संबोधित किया है. 

हर महाद्वीप के विभिन्न देशों की संसद को कर चुके हैं संबोधित

2014 में भारत के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने वाले नरेंद्र मोदी अब तक अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया सहित एशिया के विभिन्न देशों की संसद को संबोधित कर चुके हैं. पीएम मोदी अमेरिकी संसद कांग्रेस के संयुक्त सत्र को अब तक दो बार संबोधित कर चुके हैं. पहली बार 2016 में दूसरी बार 2023 में. 2014 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और फिजी की संसद को संबोधित किया था. 2015 में उन्होंने ब्रिटिश संसद को संबोधित किया तो 2015 में मॉरीशस और 2018 में युगांडा की संसद को संबोधित किया था.  

इसके अलावा, पीएम मोदी नेपाल, भूटान, मंगोलिया, श्रीलंका, मालदीव और अफगानिस्तान के सांसदों को भी एक साथ संबोधित कर चुके हैं. 

गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से हुए सम्मानित

पीएम मोदी एक दिन पहले, गुयाना पहुंचे हैं. यहां उन्होंने गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली के साथ बैठक की. पीएम मोदी के अली के साथ हुई बैठक को शानदार बताया. गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली ने पीएम मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया. सम्मानित होने पर पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना का सर्वोच्च सम्मान देने के लिए मैं अपने मित्र इरफान अली का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों का है. 

 

PM modi PM Modi Foreign Visit
Advertisment
Advertisment
Advertisment