PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को को पोलैंड पहुंचे. जहां पोलैंड की राजधानी वारसा में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान लोग 'मोदी, मोदी' के नारे भी लगाते दिखाई दिए. बता दें कि पिछले 45 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है.
पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी वारसा पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने स्वागत में गरबा डांस करते नजर आए. इस दौरान पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.
ये भी पढ़ें: चंपई सोरेन ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, झारखंड चुनाव से पहले लिया बड़ा फैसला
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi watches a performance by the artists, in Warsaw, Poland
— ANI (@ANI) August 21, 2024
PM Modi is on a two-day official visit to Poland. This is the first visit by an Indian Prime Minister to Poland in the past 45 years. pic.twitter.com/XSnuCJCIgV
इस दौरान पीएम मोदी लोगों से हाथ मिलाते और उन्हें ऑटोग्राफ देते भी दिखाई दिए. पीएम मोदी के आगमन पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए "भारत माता की जय" के नारे भी लगाए.
#WATCH | PM Narendra Modi interacts with children as he arrives at a hotel in Warsaw as he begin his two-day official visit to Poland.
— ANI (@ANI) August 21, 2024
PM Modi is on a two-day official visit to Poland. This is the first visit by an Indian Prime Minister to Poland in the past 45 years. pic.twitter.com/r8Z9xKuot7
भारतीय परिधान पहने नजर आए लोग
पीएम मोदी के स्वागत और उनसे मुलाकात के लिए लोग भारतीय परिधान पहनकर पहुंचे. इस दौरान रंग-बिरंगे भारतीय परिधानों में सजे कलाकारों ने पीएम मोदी के सामने गरबा किया. प्रधानमंत्री ने प्रदर्शन की सराहना की और कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाई. वहीं वारसा के एक होटल में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पहुंच गए. इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ बच्चों से बात की और उनसे हाथ मिलाया.
ये भी पढ़ें: भारत आए मलेशियाई PM ने कश्मीर पर दिया ऐसा बयान, प्रधानमंत्री मोदी की हुई कूटनीतिक जीत, जल-भुन जाएगा पाकिस्तान!
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at the hotel in Warsaw, Poland; greets members of the Indian diaspora at the hotel
— ANI (@ANI) August 21, 2024
PM Modi is on a two-day official visit to Poland. This is the first visit by an Indian Prime Minister to Poland in the past 45 years. pic.twitter.com/L3SCh095Sn
पीएम मोदी से मिलकर बेहद खुश नजर आए लोग
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद भारतीय समुदाय के लोग काफी खुश नजर आए. वारसा में भारतीय समुदाय की सदस्य प्रियंका पटेल पीएम मोदी और उनकी मां की एक तस्वीर लेकर पहुंची. जिसपर उन्होंने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लिया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं. इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने फोटो पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने मेरी राखी भी स्वीकार की."
#WATCH | Priyanka Patel, a member of the Indian diaspora in Warsaw says, "I am from Vadodara, Gujarat. We feel proud that after so many years someone has looked at Poland and PM Modi is coming here to listen to us..." https://t.co/DBv4V26jmM pic.twitter.com/isToeV0ngx
— ANI (@ANI) August 21, 2024
इससे पहले वारसा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि वह पोलैंड में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर उत्सुक हैं और उनकी यात्रा से द्विपक्षीय मित्रता को गति मिलेगी और दोनों देशों के लोगों को फायदा होगा. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पोलैंड पहुंच चुका हूं, यहां विभिन्न कार्यक्रमों का इंतजार कर रहा हूं. इस यात्रा से भारत-पोलैंड मित्रता को गति मिलेगी और हमारे देशों के लोगों को लाभ होगा."
ये भी पढ़ें: PM Modi Poland Visit: दो दिवसीय यात्रा पर पोलैंड पहुंचे PM मोदी, जानें क्यों अहम है प्रधानमंत्री का ये दौरा
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets members of the Indian diaspora, in Warsaw, Poland
— ANI (@ANI) August 21, 2024
PM Modi is on a two-day official visit to Poland. This is the first visit by an Indian Prime Minister to Poland in the past 45 years. pic.twitter.com/sYBG4FKTaW