PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई की यात्रा पूरी बुधवार दोपहर सिंगापुर पहुंच गए. जहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी लोगों से हाथ मिलाते और ऑटोग्राफ देते नजर आए. तमाम लोगों ने अपने मोबाइल में प्रधानमंत्री मोदी की फोटो खींच तो किसी ने ऑटोग्राफ लिया.
बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार को ब्रुनेई की यात्रा पर पहुंचे थे. अपनी इस यात्रा को पूरा कर वह आज सिंगापुर जा रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार सुबह ब्रुनेई के सुल्तान में हाजी हसनल बोलकिया के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर हुए.
#WATCH | A woman ties rakhi to Prime Minister Narendra Modi as he arrives at a hotel in Singapore. Members of the Indian diaspora welcomed PM Modi on his arrival in Singapore. pic.twitter.com/ZgiUsOxa46
— ANI (@ANI) September 4, 2024
पीएम मोदी ने अपनी ब्रुनेई में अपने स्वागत और सम्मान के लिए शाही परिवार का आभार जताया. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के निमंत्रण पर मंगलवार को ब्रुनेई की राजधानी दारुस्सलाम पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली ब्रुनेई यात्रा के साथ-साथ किसी भारतीय प्रधानमंत्री की दारुस्सलाम की पहली द्विपक्षीय यात्रा थी.
ये भी पढ़ें: Onion Price Hike: प्याज फिर निकालने लगी आम आदमी के आंसू, 200% तक बढ़े दाम
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi emplanes from Brunei's Bandar Seri Begawan, as he departs for Singapore for the second leg of his visit.
— ANI (@ANI) September 4, 2024
(Source: DD News/ANI) pic.twitter.com/IAMDezEaZW
द्विपक्षीय बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ब्रुनेई के सुल्तान के साथ हुई द्विपक्षीय बैठक में दोनों नेताओं ने आपसी हित के सभी क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने, गहरा करने और बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. द्विपक्षीय बैठक में दोनों नेताओं ने रक्षा, कनेक्टिविटी, व्यापार और निवेश, नवीकरणीय सहित ऊर्जा, अंतरिक्ष, आईसीटी, स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल्स, शिक्षा और क्षमता निर्माण, संस्कृति, पर्यटन, युवा और लोगों से जुड़े मुद्दों सहित व्यापक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के लिए चर्चा की. इसके साथ ही लोगों का आदान-प्रदान, साथ ही आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 26,000 रुपए हो जाएगी बेसिक सैलरी, फाइल हुई तैयार!
At the invitation of the Sultan of Brunei, Haji Hassanal Bolkiah, Prime Minister Narendra Modi, undertook an Official Visit to Brunei Darussalam from 3-4 September. This was Prime Minister Narendra Modi’s first visit as well as the first bilateral visit by an Indian Prime… pic.twitter.com/1V8i1WcczD
— ANI (@ANI) September 4, 2024
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों नेताओं ने मौजूदा द्विपक्षीय तंत्र के माध्यम से घनिष्ठ बातचीत के महत्व को स्वीकार किया और विदेश कार्यालय परामर्श और विभिन्न संयुक्त कार्य समूह की बैठकों के नियमित आयोजन सहित आपसी हित के द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर नियमित बैठकें, आदान-प्रदान और बातचीत जारी रखने पर सहमति व्यक्त की. इसके साथ ही दोनों नेता आपसी हित के क्षेत्रों में द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को और विस्तारित करने पर सहमत हुए.
ये भी पढ़ें: Delhi MCD Ward Committee Polls: 12 में से सात जोन पर BJP का कब्जा, AAP ने 5 जोन में दर्ज की जीत