PM Modi Nigeria Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों तीन दिनों की विदेश यात्रा पर हैं, अपनी यात्रा के पहले चरण में वह शनिवार देर रात नाइजीरिया पहुंचे. जहां राजधानी अबुजा में उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग नजर आए. इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की. पीएम मोदी की ये यात्रा 16 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगी. इस दौरान वह नाइजीरिया के अलावा ब्राजील और गुयाना भी जाएंगे. नाइजीरिया के बाद पीएम मोदी ब्राजील पहुंचेंगे. जहां वह जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
नाइजीरिया के बाद ब्राजील और गुयाना जाएंगे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया की यात्रा पूरी करने के बाद ब्राजील जाएंगे. उसके बाद वह गुयाना पहुंचेंगे. बता दें कि पांच दशक बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली दक्षिण अमेरिकी देश की यात्रा है. ऐसा माना जा रहा है कि आर्थिक रूप से संपन्न अफ्रीकी देशों में से एक नाइजीरिया और भारत काफी मधुर हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों में और तर्माहट आएगी. जिसमें सबसे अहम आर्थिक और सैन्य सहयोग के नए युग की शुरुआत हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से जुड़ी ये 5 बातें हर क्रिकेट फैन को जाननी हैं जरूरी, वरना नहीं ले पाएंगे मजा
आर्थिक और सैन्य सहयोग पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद तिनुबू के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस बैठक के दौरान आपसी सहयोग को लेकर कई नई घोषणाएं होने की संभावना है. ऐसे में भारत की पूरी कोशिश होगी कि 17 साल बाद हो रही किसी भारतीय पीएम की इस यात्रा से दोनों देशों के दूरगामी संबंधों में मधुरता आए.
ये भी पढ़ें: Big Decision: ये है मोदी की ताकत… लिया ऐसा बड़ा फैसला, न्यूक्लियर पावर का किंग बनेगा भारत, चीन को लगी मिर्ची!
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से नाइजीरिया में भारतीय कंपनियों के निवेश के लिए स्थिति बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. बता दें कि हाल के सालों में दर्जनों भारतीय कंपनियों ने नाइजीरिया में निवेश किया है. नाइजीरिया उन चुनिंदा अफ्रीकी देशों मे शामिल है, जहां भारतीय कंपनियों और चीनी कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा है.
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: हिंसा की आग में फिर सुलगने लगा मणिपुर, इम्फाल घाटी में लगा कर्फ्यू, इंटरनेट बंद
नाइजीरिया रवाना होने से पहले क्या बोले पीएम मोदी?
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा कि, "नाइजीरिया पश्चिमी अफ्रीका में हमारा एक करीबी साझेदार है. हमारी इस यात्रा से लोकतंत्र और बहुवादी व्यवस्था में साझा भरोसा रखने वाले भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने में मदद मिलेगी. मैं वहां भारतीय समुदाय के लोगों से मिलने को भी उत्सुक हूं."