ट्रंप की नई गीदड़भभकी...भारत को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, लेंगे अब ये फैसला

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करता है, तो हम 24 घंटे के अंदर भारी टैरिफ लगाने जा रहे हैं.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करता है, तो हम 24 घंटे के अंदर भारी टैरिफ लगाने जा रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
india usa trade war

इंडिया अमेरिका ट्रेड टैरिफ कनफ्लिक्ट Photograph: (NN)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया, तो अमेरिका अगले 24 घंटे में भारत से आने वाले उत्पादों पर भारी टैरिफ यानी आयात शुल्क लगा देगा. 

Advertisment

सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, “भारत अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है. वे हमसे बहुत कम खरीदते हैं, जबकि हम उनसे बहुत कुछ खरीदते हैं. हमने पहले 25% टैरिफ तय किया था, लेकिन अब मैं इसे और बढ़ाने वाला हूं क्योंकि भारत रूस से तेल खरीद रहा है. ”

भारत तेल खरीदकर बेचता है

ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदकर उसे प्रोसेस करता है और फिर इंटरनेशनल मार्केट में बेचता है जिससे उसे बड़ा मुनाफा होता है. उन्होंने इस बिजनेस मॉड्यूल को अमेरिका के खिलाफ बताया और कहा कि अब बहुत हुआ, भारत को इसका खामियाजा भुगतना होगा. यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब ट्रंप पहले ही भारत पर अधिक टैरिफ लगाने की बात कह चुके हैं. उन्होंने भारत की ट्रेड पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत अमेरिका के साथ निष्पक्ष व्यापार नहीं कर रहा है. 

भारत की सख्त प्रतिक्रिया

ट्रंप की इस धमकी के बाद भारत सरकार ने भी सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी. विदेश मंत्रालय ने कहा, “जो देश भारत की आलोचना कर रहे हैं, वे खुद रूस से व्यापार कर रहे हैं और उनके लिए ऐसा करना कोई मजबूरी नहीं है.” भारत ने कहा कि उसकी ऊर्जा नीति पूरी तरह से राष्ट्रीय हितों और वैश्विक जरूरतों के अनुसार तय होती है.

सरकार का कहना है कि भारत किसी एक देश के दबाव में आकर अपनी रणनीति नहीं बदलेगा. रूस से तेल खरीद भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिए जरूरी है और इसे जारी रखा जाएगा. 

ये भी पढ़ें- 'अमेरिका अब समृद्ध हो रहा है', डोनाल्ड ट्रंप बोले- अब दुनिया का सबसे हॉटेस्ट देश बना US

Donald Trump india usa tariff war tariff war india tariff war USA INDIA
Advertisment