/newsnation/media/media_files/2025/08/22/josh-inglis-2025-08-22-14-17-33.jpg)
Ranil Wickremesinghe: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे हुए गिरफ्तार, सरकारी धन का किया था दुरुपयोग Photograph: (X)
Ranil Wickremesinghe: श्रीलंका के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसके मुताबिक पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके ऊपर सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है.
शुक्रवार 22 अगस्त को उनकी गिरफ्तारी हुई. ये एक्शन उनपर तब लिया गया, जब वह अपनी अध्यक्षता के दौरान व्यक्तिगत कारण के चलते सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में बयान दर्ज करवाने पहुंचे थे.
रानिल विक्रमसिंघे पर गिरी गाज
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे मुश्किलों में घिर गए हैं. कोलंबो में क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने उन्हें अरेस्ट किया. उनके खिलाफ ये आरोप है कि जब वे राष्ट्रपति के पद पर थे, तब उन्होंने व्यक्तिगत लाभ के लिए सार्वजनिक फंड का दुरुपयोग किया. साल 2023 में उन्होंने हवाना से वापसी के दौरान लंदन में अपनी पत्नी के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ वोल्वरहैम्पटन के एक समारोह में हिस्सा लिया.
इस दौरान उन्होंने सरकारी धन इस्तेमाल में लाए थे. हालांकि रानिल ने इन आरोपों को हमेशा गलत बताया. अपने बचाव में वह कहते आए हैं कि उनकी पत्नी ने अपनी यात्रा का खर्च खुद ही उठाया था. और इसमें सरकारी धन का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ था. दूसरी तरफ पुलिस का ये आरोप है कि विक्रमसिंघे ने सरकारी फंड से यात्रा के खर्चों का वहन किया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने अपने सुरक्षा कर्मचारियों का भी भुगतान इन्हीं पैसों से किया था.
ये भी पढ़ें: Pakistan Blast: पाकिस्तान के रिहायशी इलाके में विस्फोट, दो लोगों की मौत, 33 घायल
2024 में राष्ट्रपति पद से हटे थे
रानिल विक्रमसिंघे के राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उन्होंने जुलाई 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे के बाद इस पद को संभाला था. वह 2024 तक राष्ट्रपति रहे. फिर उन्हें अनुरा कुमारा दिसानायके से करारी शिकस्त मिली.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
BREAKING NEWS 🚨
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) August 22, 2025
Former President Ranil Wickremesinghe has been arrested by the Criminal Investigation Department (CID) a short while ago.
He arrived at the CID this morning to provide a statement regarding an investigation into his visit to London to attend the graduation… pic.twitter.com/mqAyO5THCl
ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के लॉर्ड स्वराज पॉल ने दुनिया को कहा अलविदा, 94 की उम्र में ली आखिरी सांस