रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन से युद्ध के बीच भारत आने वाले हैं. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि रूस जल्द ही पुतिन के दौरे की तारीखों का ऐलान करेेगा.
पीएम मोदी इस साल दो बार जा चुके हैं रूस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दो बार रूस का दौरा कर चुके हैं. सबसे पहले जुलाई में पीएम मोदी रूस गए थे. वहां उन्होंने भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लिया था. उस दौरान, पीएम मोदी ने द्विपक्षीय बैठक भी की थी. पीएम मोदी को जुलाई यात्रा के दौरान रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से सम्मानित किया गया था.
इसके बाद, दूसरी बार पीएम मोदी अक्टूबर में रूस गए थे. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने उन्होंने आमंत्रित किया था. पीएम मोदी इस दौरान 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेल में शामिल हुए थे. सम्मेलन रूस के कजान शहर में 22-23 अक्टूबर को आयोजित किया था. विदेश मंत्रालय के अनुसार, कजान में शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता रूस ने की थी.
रूस-यूक्रेन युद्ध पर होगी चर्चा
बता दें, रूस और यूक्रेन युद्ध को एक हजार दिन बीत गए हैं. इस बीच रूसी राष्ट्रपति भारत आ रहे हैं. यह बहुत मायने रखता है. दुनिया भर की नजरें भारत पर रहेंगी. पुतिन और पीएम मोदी यूक्रेन के साथ जारी युद्ध खत्म करने पर चर्चा कर सकते हैं. युद्ध में नागरिकों की मौत सबसे खतरनाक होती है. इसे रोकने के लिए दोनों वैश्विक नेता और खास दोस्त विभिन्न समाधानों पर चर्चा करेंगे.
खास बात है कि अमेरिका पहले ही कह चुका है- भारत ही सिर्फ रूस को समझाकर यूक्रेन के साथ जारी युद्ध रुकवा सकता है. भारत-रूस दोस्ती कितनी गहरी है, अमेरिका भी यह बात अच्छे से जानता है.