Advertisment

US में दिखा जयशंकर का अलग अंदाज, अमेरिका को दी नसीहत, चीन को लेकर कही ऐसी बात... मच गया हड़कंप!

S Jaishankar US Visit: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएस में ही अमेरिका को बड़ी नसीहत दी है. साथ ही उन्होंने चीन को लेकर ऐसी बात कही है कि हड़कंप मच गया है. उन्होंने ड्रैगन को चुभने वाला बयान दिया है.

Advertisment
author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
S Jaishankar
Advertisment

S Jaishankar US Visit: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका दौरे पर हैं. वो अमेरिका में एक अलग ही अंदाज में दिखे हैं. उन्होंने अपने जवाबों से लोगों की बोलती बंद कर दी है. जयशंकर ने यूएस में ही अमेरिका को बड़ी नसीहत दी है. साथ ही उन्होंने चीन को लेकर ऐसी बात कही है कि हड़कंप मच गया है. उन्होंने ड्रैगन को चुभने वाला बयान दिया है. एस जयशंकर ने अमेरिका के थिंक टैंक कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस कार्यक्रम में ये बयान दिए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Hezbollah Chief Hassan Nasrallah की बॉडी बरामद, शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान, तो फिर कैसे हुई मौत?

जयशंकर ने अमेरिका को दी नसीहत

Advertisment

यूएस में अमेरिका को नसीहत देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने एक सवाल के जवाब में अमेरिकियों से कहा कि जब भारत अपने आंतरिक मामलों पर उनकी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करता है, तो उन्हें बुरा नहीं मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आप दो देशों, दो सरकारों के स्तर पर देखें तो हमें लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि लोकतंत्र का परस्पर सम्मान होना.’ 

‘मुझे भी टिप्पणी करने का अधिकार’

जयशंकर ने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं हो सकता कि एक लोकतंत्र को दूसरे पर टिप्पणी करने का अधिकार हो और यह वैश्विक स्तर पर लोकतंत्र को बढ़ावा देने का हिस्सा है, लेकिन जब दूसरे ऐसा करते हैं तो यह विदेशी हस्तक्षेप बन जाता है. विदेशी हस्तक्षेप विदेशी हस्तक्षेप है, चाहे वह कोई भी करे और कहीं भी हो. आपको टिप्पणी करने का पूरा अधिकार है, लेकिन मुझे आपकी टिप्पणी पर टिप्पणी करने का पूरा अधिकार है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: How to Flirt: आसां नहीं इश्कबाजी, माहिर बनने के लिए सीखें ये फ्लर्टिंग टिप्स, दीवानी हो लाएंगी लड़कियां!

चीन को लेकर भी दिया बड़ा बयान

विदेश मंत्री जयशंकर यही नहीं रूके. जब उनसे चीन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ड्रैगन को चुभने वाली बात कह दी. उन्होंने कहा, ‘चीन के साथ हमारे अपने संबंधों की एक लंबी कहानी है, लेकिन संक्षेप में कहें तो सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए हमारे बीच समझौते हुए थे, चीन ने उन समझौतों का उल्लंघन किया है. चूंकि हमारी सेनाएं अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं, इसलिए तनाव पैदा हो रहा है. जब तक अग्रिम मोर्चे पर तैनातियों का समाधान नहीं हो जाता, तनाव जारी रहेगा.’

Advertisment

ये भी पढ़ें: Pink Cocaine क्या है, युवाओं के बीच बढ़ रहा जिसका क्रेज, घातक इतना कि बढ़ रहीं मरने वालों की गिनती!

‘तनाव का रिश्तों पर भी पड़ेगा असर’ 

विदेश मंत्री ने कहा कि, ‘अगर तनाव जारी रहता है तो इसका असर बाकी रिश्तों पर भी पड़ेगा. पिछले चार सालों से हमारे रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. मंत्री से चीन के साथ तनाव और साथ ही भारत के साथ व्यापार संबंधों में चीन द्वारा हर देश को पीछे छोड़ने के बारे में पूछा गया. जब व्यापार की बात आती है, तो वैश्विक स्तर पर चीन की हिस्सेदारी वैश्विक विनिर्माण में लगभग 31-32 प्रतिशत है. ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि कई दशकों से अंतरराष्ट्रीय व्यापार (जो मुख्य रूप से पश्चिमी नेतृत्व वाला है) ने आपसी लाभ के लिए चीन के साथ सहयोग करने का चयन किया है.’

Advertisment

ये भी पढ़ें: NSA अजित डोभाल की धमक! दौरे से पहले ही France ने लिया राफेल मरीन पर बड़ा फैसला, कितना पावरफुल ये फाइटर जेट

World News America china India China Tension India China Tensions Dr S Jaishankar
Advertisment
Advertisment