बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. जनता द्वारा चुनकर बनीं प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा दे चुकी है. उन्होंने बांग्लादेश भी छोड़ दिया है. उन्होंने पिछले तीन महीने से भारत में शरण ली हुई है. बांग्लादेश की सत्ता वर्तमान में मोहम्मद यूनुस के हाथों में है. यूनुस बांग्लादेशी की अंतरिम सरकार के प्रमुख है.
आवामी लीग को अंतरिम सरकार की चेतावनी
इन सबके बीच रविवार को राजधानी ढाका में आवामी लीग ने रैली प्रदर्शन का ऐलान किया है. आवामी लीग शेख हसीना की पार्टी है. हालांकि, अंतरिम सरकार ने विरोध प्रदर्शन के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है. यूनुस सरकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने शनिवार को एक बयान में बताया कि आवामी लीग एक फासीवादी पार्टी है. बांग्लादेश में फासीवादी पार्टी को विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
रैली-जुलूस निकाली को कड़ी कार्रवाई होगी
आलम ने बताया कि जो भी लोग ढाका सहित देश भर में कहीं भी रैली, सभाएं या फिर जुलूस निकालने की कोशिश करेंगे, उन्हें कानून प्रवर्तन एजेंसियों का सामना करना पड़ेगा. अंतरिम सरकार बांग्लादेश में किसी भी हिंसा या फिर कानून व्यवस्था की स्थिति को तोड़ने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं करने वाली है. बता दें, बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार नमे आवामी लीग की छात्र ईकाई- छात्र लीग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
आवामी लीग ने क्या बोला
आवामी लीग पार्टी ने विरोध प्रदर्शन के बारे में कहा कि हमारा विरोध देश के लोगों का अधिकार छीनने वालों के खिलाफ कट्टरपंथी ताकतों का उदय हुआ है, जिसके खिलाफ हमारा विरोध है. आम आदमी के जीवन को बधित करने की साजिश के खिलाफ हमारा प्रदर्शन है. आप सभी से हम आग्रह करते हैं कि आप लोग आवामी लीग के नेताओं से जुड़े. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता मौजूदा कुशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.