Advertisment

गैर मुस्लिमों की हत्या करने वाला था 17 साल का लड़का, हमास-हिजबुल्ला पर हो रहे हमलों से आहत था; पढ़ें चौंकाने वाले खुलासे

सिंगापुर पुलिस ने 17 साल के आईएसआईएस समर्थक किशोर को गिरफ्तार किया है. वह गैर-मुस्लिमों पर हमले की योजना बनाते रहा था. किशोर को अदालत ने जेल भेज दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
17 years old boy Planning to kill Non Hindus

17 years old boy Planning to kill Non Hindus

Advertisment

पुलिस ने 17 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक आंतकी संगठन आईएसआईएस का समर्थक है. वह गैर मुस्लिम आदमियों को मौत के घाट उतारने की फिराक में था. लेकिन इससे पहले ही आंतरिक सुरक्षा अधिनियम (ISA) के तहत उसे हिरासत में ले लिया गया है. हमास और हिजबुल्ला पर हो रहे इस्राइली हमलों से वह आहत था, इसी बात का वह बदला लेना चाहता था. 

घटना सिंगापुर की है. आंतरिक सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को मामले में एक विज्ञप्ति जारी की. विज्ञप्ति में विभाग ने बताया कि 17 साल का लड़का हमास और हिजबुल्ला पर हो रहे हमलों सेप प्रभावित था. वह घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाली चाकू और कैंची को कथित तौर पर इस्तेमाल करना चाहता था. 

अब यह खबर भी पढ़ें- भारत से दोस्ती के लिए गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान: नवाज शरीफ हुए भावुक, बोले- PM मोदी मेरी मां से मिले, बहुत बड़ी बात

क्या बोले गृहमंत्री

सिंगापुर के गृहमंत्री ने बताया कि 17 साल का लड़का किसी पर भी आसानी से हमला कर सकता था. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि आप लोग बाल-बाल बचे हैं. गृहमंत्री ने आगे कहा कि किशोर ने जिस जगह हमला करने की योजना बनाई थी वहां बहुत चहल-पहल रहती है. हर दिन हजारों लोग वहां आते-जाते रहते हैं. इनमें बूढ़ें-बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं. स्कूल की छुट्टी के वक्त, उस क्षेत्र में और भीड़ लग जाती है. वह आवासीय, मनोरंजन और शॉपिंग कॉम्पलेक्स वाला क्षेत्र है. 

अब यह खबर भी पढ़ें- तीन दिन बाद फिर रूस जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, इस वजह से राष्ट्रपति पुतिन ने किया आमंत्रित

साढ़ें तीन साल में 5 युवक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, 2020 से लेकर अब तक सिंगापुर पुलिस ने पांच कट्टरपंथी युवाओं को हिरासत में लिया है. यह सभी कट्टरपंथी आसानी से उपलब्ध होने वाले हथियारों से ही हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे. ऐसे हमलों के लिए तैयारी की जरूरत नहीं होती.  

अब यह खबर भी पढ़ें- Yahya Sinwar: हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत से एक मिनट पहले का VIDEO, इस्राइली हमले से बचने की कर रहा है कोशिश

दो साल तक युवाओं को हिरासत में रखा

बता दें, अगस्त में विभाग ने उस लड़के को गिरफ्तार किया था. अदालत ने सितंबर में आदेश दिया कि दो साल तक उसे हिरासत में रखा जाए. गैर मुस्लिम पुरुषों पर हमला करने के लिए वह ढृढ़ संकल्पित था.

अब यह खबर भी पढ़ें- Bahraich में हिंसा के बाद पहली जुमे की नमाज आज, चप्पे-चप्पे पर खड़ी पुलिस; जानें आज कैसा है वहां का हाल

Hamas ISIS
Advertisment
Advertisment