पड़ोसी देश पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. यहां बड़े आत्मघाती हमले में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है. यहां पर भारत के पुलवामा जैसा आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने विस्फोटकों से लदे वाहन को संयुक्त जांच चौकी टकरा दिया. जिसके कारण 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए. सेना ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद छह आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. यहां की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने मंगलवार को देर रात बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला करने का प्रयास किया. इस बीच सुरक्षाबलों ने इस प्रयास को विफल करने की कोशिश की.
दीवार का एक भाग ढहा दिया
रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों के आत्मघाती विस्फोट के कारण चौकी की दीवार का एक भाग ढह गया. इसके कारण आसपास के बुनियादी ढांचे काे नुकसान पहुंचा है. इसकी वजह से सुरक्षा बलों के 10 सौनिकों और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दो जवान समेत 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. गोलीबारी में छह आतंकी मार गिराए गए हैं. घायलों को स्थनीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाफिज गुल बहादुर सशस्त्र समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. एक आंकड़े के अनुसार,अब तक 24 घंटे में 18 सैनिकों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. पाकिस्तान में लगातार हो रहे हमलों की वजह दहशत का माहौल देखा गया है.
ये भी पढ़े: Big News:अभी-अभी भारतीयों के लिए कनाडा जाने का बदला नियम! जानें ट्रूडो ने क्या लिया फैसला
आम लोगों में दहशत का माहौल
देश में लगातार आतंकी हमलों के कारण यहां पर आम लोगों में दहशत का माहौल है. सुरक्षाबलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों का कहना है कि वे आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए पूरी तरह से दृढ़ हैं. यहां पर बीते दिनों आतंकी हमलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिस जगह पर वारदात हुई, वहां पर हाल ही में उग्रवादी और आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पुलिसकर्मियों का अपहरण, लड़कियों के स्कूल पर हमले और गोलीबारी की घटनाएं शामिल हैं. इस घटना को लेकर इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बताया कि आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला करने प्रयास किया. मगर सुरक्षाबलों ने चौकी में घुसने के प्रयास को पूरी तरह से विफल कर दिया.