Advertisment

पंजाब में तीन दिन का लॉकडाउन, स्कूल-कंपनियां और बाजार-मॉल भी बंद; एक सप्ताह नहीं होगा निर्माण कार्य

पाकिस्तान के लाहौर और मुल्तान में वायु प्रदूषण संकट गहराता जा रहा है. हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है. इन शहरों का AQI 2000 के पार हो चुका है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Three Days Lockdown in Punjab Province of Pakistan School College Remain Closed

Lahore Smog Condition

Advertisment

पाकिस्तान के हिस्से वाला पंजाब इन दिनों वायु प्रदूषण से बदहाल है. प्रदूषण की हालत ऐसी है दिन-ब-दिन एक्यूआई बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने लाहौर और मुल्तान जैसे शहरों में हेल्थ इमरजेंसी लगा दी है. प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. 

पंजाब सरकार की मंत्री मरियम औरंगजेब ने शुक्रवार इस समस्या पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि स्मॉग का मुद्दा स्वास्थ्य संकट में बदल गया है. इससे निपटने के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. पंजाब सरकार ने 10 वर्ष की जलवायु परिवर्तन नीति की भी घोषणा की. इसमें बाढ़, प्राकृतिक आपदाएं और पुनर्वास सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Jhansi Medical College Fire: मेडिकल कॉलेज में आग लगने की वजह आई सामने, CM योगी ने 5-5 लाख के मुआवजे का किया ऐलान

अब तक दो बार 2 हजार से ऊपर जा चुका है इन शहरों का AQI

पाकिस्तान टीवी चैनल के मुताबिक, पंजाब की राजधानी लाहौर और मुल्तान की स्थिति सबसे खस्ता हो गई है. यहां का कुछ ही दिनों में दो बार 2000 से ऊपर चला गया है. लाहौर इस वजह से दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है. 

तीन दिन का लॉकडाउन भी लगाया

मीडिया रिपोर्ट में मरियम के हवाले से कहा गया है कि लाहौर और मुल्तान में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को तीन दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. एक सप्ताह शहर में कहीं भी निर्माण कार्य नहीं होगा. पंजाब सरकार ने एहतियात के रूप में लाहौर और मुल्तान में हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी है. 

रेस्तरां-बाजार और मॉलों के लिए यह नियम

बता दें, लाहौर और मुल्तान में रेस्तरां, बजारों, दुकानों और शॉपिंग मॉल रात आठ बजे तक बंद हो जाएंगे. रिपोर्टों की मानें तो मुल्तान और लाहौर के रेस्तरां वर्तमान में शाम चार बजे तक ही सेवा देंगे. हालांकि, पार्सल सुविधाएं रात आठ बजे तक चलते रहेंगे.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- दिल्ली नहीं भारत का यह पड़ोसी है दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 1900 के पार, तीन माह के लिए शादी पर प्रतिबंध

pakistan lockdown lahore Multan most polluted city world's most polluted city Top Polluted City
Advertisment
Advertisment
Advertisment