Advertisment

अगर विश्व युद्ध हो जाए तो किन 10 देशों के ड्रोन सब पर पड़ेंगे भारी, जानें भारत कहां खड़ा

विश्व के सबसे अधिक मिलिट्री ड्रोन वाले टॉप 10 देश, इस लिस्ट में पाकिस्तान नहीं है शामिल. जानें भारत की स्थिति क्या है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
drone attack

drone

Advertisment

हाल के दशकों में सैन्य ड्रोन युद्ध में अहम भूमिका​​ निभा रहे हैं. इजरायल और हमास के बीच युद्ध में इनका जमकर इस्तेमाल हुआ. अब मानव क्षति को कम करने के लिए इनका उपयोग तेजी से बढ़ रहा है. ईरान ने हाल ही में इजरायल पर ड्रोन से अटैक किया. इसमें कई हमले सटीक निशाने पर लगे. इन ड्रोन ने नागोर्नो-करबाख युद्ध, सीरियाई गृहयुद्ध से लेकर रूस-यूक्रेन तनाव तक अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. ऐसे में जानें दुनिया के टॉप 10 मिलिट्री ड्रोन वाले देशों के बारे में जानें सबकुछ. 

अमेरिकी ड्रोन के सबसे अधिक शक्तिशाली  

अमेरिका के पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली सैन्य ड्रोन का बेड़ा है. अमेरिका के पास 13 हजार से अधिक मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) हैं. अमेरिका के सैन्य ड्रोन बेड़े में 60% से अधिक एयरोविरोनमेंट RQ-11 रेवेन्स हैं. इनका उपयोग मुख्य रूप से हवाई निगरानी और लक्ष्य प्राप्ति को लेकर किया जाता है. अमेरिकी वायु सेना 275 MQ-9 रीपर ड्रोन और 134 MQ-1C ग्रे ईगल ड्रोन संचालित करती है. इसके साथ नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन की ओर से विकसित 36 RQ-4 ग्लोबल हॉक ड्रोन भी हैं.

तुर्की का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य ड्रोन 

पावर एटलस के अनुसार, तुर्की के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य ड्रोन का बेड़ा मौजूद है. यह मध्यम-ऊंचाई और लंबे समय तक उड़ने वाले ड्रोन के लिए जाना जाता है. उसने यूएवी बायरकटर टीबी2 को जन्म देने वाला देश है. सबसे प्रभावी सैन्य ड्रोन में से एक है. तर्की के अलावा अजरबैजान, कतर और यूक्रेन जैसे देश भी बायरकटर टीबी2   का उपयोग करते हैं.

drone

पोलैंड के सबसे हल्के ड्रोन 

दुनिया में सबसे अधिक सैन्य ड्रोन रखने वाले देशों में पोलैंड तीसरे स्थान पर है. ये सबसे अधिक वार्मेट लोइटरिंग म्यूनिशन यूएवी ड्रोन को शामिल करते है. ये काफी हल्के ड्रोन होते हैं. इनका उपयोग पोलिश सशस्त्र बल विभिन्न सुरक्षा मिशनों पर करते हैं. यह ड्रोन पोलैंड के पास 40 ऑर्लिक पीजीजेड-19 आर और 45 ऑर्बिटर मानव रहित वाहन होते हैं. 

रूस में ऑरलान-10 का उपयोग 

रूस के पास विश्व का चौथा सबसे बड़ा ड्रोन मौजूद है. इसे घरेलू स्तर पर बनाया जाता है. ड्रोन के बेड़े में एक ऑरलान-10 का उपयोग मुख्य रूप से टोही मिशन के लिए किया जाता है. रूस के पास 2013 में इजरायल से खरीदा 30 से अधिक सर्चर एमके II ड्रोन हैं. यूक्रेन के साथ संघर्ष में रूस इसका उपयोग कर रहा है. 

drone3

जर्मनी के पास 670 सैन्य ड्रोन का बेड़ा

जर्मनी यूरोप के सबसे ताकतवर देशों में शुमार करता है. उसके पास मौजूद समय में 670 सैन्य ड्रोन का बेड़ा है. इसका उपयोग के लिए किया जाता है. खुफिया जानकारी जुटाने और दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने को लेकर इसका उपयोग होता है. 

भारत के इजरायल के ड्रोन 

भारत 2019 में 600 स्पाईलाइट मॉडल समेत करीब 625 सैन्य ड्रोन के साथ छठवें स्थान पर है. देश ने इजरायल से 10 हेरॉन 1 ड्रोन लिया है. यह ड्रोन वैश्विक स्तर पर सैन्य स्थिति को मजबूत करता है. 

newsnation drone attack Newsnationlatestnews drone attacks
Advertisment
Advertisment
Advertisment