भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में हिंदुओं की क्या हालत है, यह किसी से छिपी हुई नहीं है. पाकिस्तान में आए दिन हिंदुओं के साथ बर्बरता होती रहती है. इस बीच एक बार फिर पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के शव मिले हैं. दोनों शव पेड़ से लटके हुए थे. घटना के सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. घटना इस्लामकोट थारपारकर के पास हिंगरोजा गांव की है.
खेत में काम करने गई थी पीड़ित
जानकारी के अनुसार, बीते रविवार यानी 10 नवंबर को हिंदू समुदाय की दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले हैं. उन दोनों की पहचान हेमा और वेंटी के रूप में हुई है. उनकी उम्र 15 से 17 साल के बीच है. घटना के बाद से इलाके में लोग डरे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार का कहना है कि लड़कियां खेत में काम करने गईं थीं. परिवार के बाकी लोग घर में काम कर रहे थे. आधे घंटे बाद हमें जानकारी मिली कि बहनों को पेड़ से लटका दिया गया है.
गांव से दूर अलग-थलग रहता था परिवार
माता-पिता ने बताया कि दोनों बहने मानसिक रूप से कमजोर थी. उनकी तीसरी बेटी ने भी चार साल पहले आत्महत्या कर ली थी. परिवार गांव से दूर अल-थलग रहता था. परिवार का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था. कथित तौर पर दोनों बेटियों की दो साल पहले सगाई हो गई थी.
पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ हिंसा चरम पर है. वायस ऑफ पाकिस्तान माइनॉरिटी की रिपोर्ट की मानें तो 2023 के पहले दो माह में पाकिस्तान के चैनलों पर हिंदुओं के खिलाफ बर्बरता के 42 मामले सामने आए थे. इनमें अपहरण, रेप, गैंग रेप, जबरन धर्म परिवर्तन और मॉब लिंचिंग की घटनाएं शामिल है. पिछले साल जनवरी में धर्म परिवर्तन और जबरन शादी के छह मामले आए थे. वहीं, फरवरी में ऐसे पांच मामले सामने आए थे. करीब नौ केस में हिंदुओं के शव लटके हुए मिले थे. वहीं चार लोगों का मर्डर हो गया था.