/newsnation/media/media_files/2024/12/29/uxXaxgiuBoci1S0soo6s.jpg)
यूके पर मौसमी कहर! Photograph: (Social Media)
UK airport delays:वर्ष 2024 खत्म होने में चंद दिन ही बचे हैं. भारत में लोग नए साल के जश्न की तैयारी में लगे हुए हैं. कोई देश में ही पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में घूमने की प्लानिंग कर रहा है, तो कोई विदेश में घूमने की योजना बना रहा है. अगर आपका भी ऐसा ही कुछ प्लान है तो सावधान हो जाएं, यूनाइटेड किंगडम पर मौसमी कहर टूटा हुआ है. इस यूरोपीय देश में बर्फबारी, बारिश और शीत लहर ने कोहराम मचा रखा है. आलम ये है कि देश में कई फ्लाइटों को रद्द किया गया, तो अन्य कई घंटे की देरी से उड़ रही हैं.
कई घंटें देरी से उड़ रहीं फ्लाइट
अगर पर न्यू ईयर पर यूके ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो आपको सुझाव दिया जाता है कि फ्लाइट संबंधी सभी जानकर ट्रिप पर निकलने पहले जुटा लें. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूके के कई एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते फ्लाइट की उड़ानें जबरदस्त तरीके से प्रभावित हैं.
जरूर पढ़ें: JK से लेकर हिमाचल तक भारी बर्फबारी, मनाली में फंसे 2000 सैलानियों का निकाला गया सुरक्षित, लगा है लंबा जाम!
यहां देखें- वीडियो
Flights delayed as major UK airport issues fog warning.
— Sky News (@SkyNews) December 28, 2024
Thick patches of fog reduced visibility to just 100 metres in some places, the Met Office has said. pic.twitter.com/E8zqAC24Ul
भयंकर कोहरे के कारण गैटविक और हीथ्रो एयरपोर्ट पर कई फ्लाइटें कई-कई घंटों की देरी से उड़ रही हैं. इस सिचुएशन के चलते स्थानीय लोगों को ही नहीं बल्कि यूके आने वाले विदेशी लोगों को भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, भारी बर्फबारी, बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
भीषण बर्फबारी-बारिश का है अनुमान
नॉर्थ-ईस्ट इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के ज्यादातर हिस्सों में नए साल की पूर्व संध्या से पहले जबरदस्त बर्फबारी, बारिश और तेज शीत लहर चलने का अनुमान जताया गया है. यूके के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि नए साल की पूर्व संध्या से पहले सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में 140 मिलीमीटर बारिश, 20 सेंटीमीटर बर्फबारी और 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं.
जरूर पढ़ें: China ने लॉन्च किया आसमानी जंग का ‘सुपर हथियार’, Video रिलीज कर दुनिया में मचाया तहलका! कैसे निपटेगा भारत?