Advertisment

Donald Trump: चीन और कनाडा को सबक सिखाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, नाराजगी के बाद किया ये एलान

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप अगले साल 20 जनवरी को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में चीन, कनाडा समेत कई देशों पर नकेल कसने जा रहे हैं. इसका वह एलान भी कर चुके हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Donald Trump on China

Donald Trump (Social Media)

Advertisment

Donald Trump: अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से कड़े तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. हाल ही में उन्होंने देश की सेना ट्रांसजेंडर्स को बाहर करने का ऐलान किया तो अब उन्होंने कनाडा और चीन जैसे देशों को सबक सिखाने की ठान ली है. दरअसल, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सभी उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे.

ट्रंप ने क्यों बढ़ाया कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने ये घोषणा अमेरिका में अवैध अप्रवासियों की लगातार बढ़ती संख्या से नाराज होकर की है. यही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर भी नकेल कसने की कोशिश की है. जिसके लिए ट्रंप ने देश में अवैध रूप से आ रहे ड्रग्स के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है. जिसके चलते उन्होंने चीन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर जानें नया नियम, 1 दिसंबर ने नहीं आएगा OTP! नियमों में हुआ बदलाव

शपथ लेते हैं ये पहला काम करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

इसे लेकर निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स कई पोस्ट किए. जिसमें उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वह सबसे पहले कनाडा, मैक्सिको और चीन से आने वाले सामान पर टैरिफ लगाएंगे. ट्रंप ने आगे लिखा कि रोजाना हजारों लोग मैक्सिको और कनाडा से अमेरिका में दाखिल हो रहे हैं और वे अपने साथ ड्रग्स और अपराध लेकर आ रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि कनाडा और मैक्सिको चाहें तो इन अवैध अप्रवासियों को रोक सकते हैं, उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसा करने की शक्ति भी है.

ये भी पढ़ें: ISKCON Pujari Arrest: इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी हुए गिरफ्तार, सिलसिलेवार आरोप से गिरफ्तारी तक समझें पूरा मामला

नाराजगी के बाद लिया फैसला

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसीलिए वह कनाडा और मैक्सिको से आने वाले उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे. इसके साथ ही ट्रंप ने साफ कर दिया कि उनका ये फैसला तब तक लागू रहेगा जब तक कि कनाडा और मैक्सिको, अमेरिका में उनकी सीमा से आ रहे अवैध अप्रवासियों को नहीं रोकते.

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब, SC ने फिर लगाई सरकार और पुलिस को फटकार

ड्रग्स फेंटानिल की सप्लाई करता है चीन

वहीं चीन को लेकर भी ट्रंप ने अपना गुस्सा जाहिर किया. अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन से अमेरिका में ड्रग्स, खासकर फेंटानिल बड़े पैमाने पर आ रही है. ट्रंप पहले भी चीन के सामने ड्रग्स का मुद्दा उठा चुके हैं इसके साथ ही चीन ने भी ड्रग्स पैडलर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी, बावजूद इसके अमेरिका में फेंटानिल ड्रग्स की सप्लाई जारी है. ट्रंप ने कहा कि ऐसे में हमारी सरकार चीन पर ड्रग्स न रोक पाने के लिए तय टैरिफ से अतिरिक्त 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाएगी.

World News Donald Trump china Canada US president election 2024 US President Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment