US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ वोट डाला है. वोटिंग के बाद ट्रंप ने चुनाव में अपनी जीत का दावा भी ठोक दिया. ट्रंप ने कहा कि चुनाव में उनकी जीत पक्की है. ट्रंप ने कहा कि ये अब तक का सबसे शानदार कैंपेन रहा. हमारी जीत पक्की है.
ये भी पढ़ें: US Election Results: अमेरिका में वोटिंग जारी, ट्रंप Vs कमला में से कौन मारेगा बाजी, जानिए भारत पर कितना असर?
'हमारे पास पर्याप्त बढ़त'
चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत को लेकर रिपब्लिकन पार्टी भी आश्वस्त दिख रही है. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इस बार अच्छा कैंपेन चलाया है. अगर वे कागजी मतपत्रों का इस्तेमाल करेंगे तो यह सब शाम 10 बजे तक (US समयानुसार) पूरा हो जाएगा. चुनाव नतीजों को कुछ राज्यों में प्रमाणित करने में काफी समय लगेगा. ऐसा लगता है कि हमारे पास पर्याप्त बढ़त है.'
It is now officially ELECTION DAY! This will be the most important day in American History.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 5, 2024
Voter enthusiasm is THROUGH THE ROOF because people want to Make America Great Again. That means lines are going to be long!
I need you to deliver your vote no matter how long it takes.…
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election: झारखंड में बदलती डेमोग्राफी का मुद्दा क्या है? यूहीं नहीं हिमंता के बयानों पर सियासी बवाल!
वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह
राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. अमेरिकीय राज्यों में पोलिंग बूथों पर वोट डालने आए लोगों की कतारें दिखीं. बता दें कि US में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे (US में सुबह के 6 बजे) से वोटिंग शुरू हुई, वहां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग समयों पर वोटिंग होती है. चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेट कमला हैरिस से बताया जा रहा है.
When we fight, we win: https://t.co/MykJL0X5gt pic.twitter.com/6xVCo74SZW
— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 5, 2024
कमाल हैरिस ने भी चुनाव शुरू होने से पहले लोगों से उनको वोट डालने की अपनी की. कमला हैरिस ने कहा, 'चुनाव का दिन आ गया है. आज, हम मतदान करते हैं क्योंकि हम अपने देश से प्यार करते हैं और हम अमेरिका के वादे पर विश्वास करते हैं. अपनी आवाज सुनें और वोट करें.'
ये भी पढ़ें: US Election Results: ट्रंप-कमला आमने-सामने, किसकी जीत से भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट? जरूर जानें