दिवाली आने वाली है. दिवाली हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. देश-दुनिया में दिवाली धूम-धाम से मनाई जाती है. दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान ने भी आज दिवाली मनाई है. दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान यानी अमेरिका का राष्ट्रपति. सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति भवन में दिवाली मनाई गई. व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली में 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी लोग शामिल हुए.
दिवाली कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रपकि जो बाइडन ने कहा कि व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी करने का मौका मुझे मिला मेरे लिए यह बहुत बड़े सम्मान की बात है. बाइडन ने कहा कि सीनेटर, उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति के रूप में काम करने के दौरान मेरे स्टाफ में हमेशा भारतीय रहे, जो बहुत ही खास है. बाइडन के कार्यक्रम को संबोधित किया. उनसे पहले डॉ. विवेक मूर्ति, सुनीता विलियम्स और श्रुति अमुला ने संबोधन किया. बता दें, सुनीता अभी अंतरिक्ष में हैं, इस वजह से उन्होंने वीडियो रिकॉर्डेड संदेश भेजा. कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं. दोनों चुनाव प्रचार में जुटी हुईं हैं.
व्हाइट हाउस में जो बाइडन ने किया दीया प्रज्जवलित
साल 2016 में व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह को याद करते हुए जो बाइडन ने कहा कि दक्षिण एशियाई अमेरिकियों सहित अन्य अप्रवासियों के खिलाफ शत्रुता और नफरत से बना एक काला बादल फिर से दिखाई देने लगा है. अमेरिका हमें अपनी शक्ति याद दिलाता है कि हम सबको प्रकाश बनना है. व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में जो बाइडन ने औपाचारिक रूप से दीया प्रज्जवलित किया. बाइडन ने अमेरिकी लोकतंत्र में योगदान देने के लिए दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय को धन्यवाद दिया.