Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं. इसी के साथ वह देश से LGBTQIA+ समुदाय को बाहर का रास्ता दिखाने जा रहे हैं. दरअसल, वह कथित तौर पर एक कार्यकारी आदेश की योजना बना रहे हैं, जिससे अमेरिकी सेना में सेवाएं दे रहे सभी ट्रांसजेंडर सदस्यों को हटा दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, सेना में मौजूद ट्रांसजेंडरों को चिकित्सकीय रूप से छुट्टी दे दी जाएगी. यानी वह सेना में सेवा करने के लिए अयोग्य माने जाएंगे.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान इसी तरह का आदेश जारी किया था. तब उन्होंने ट्रांसजेंडर लोगों को सशस्त्र बलों में शामिल होने पर रोक लगा दी थी, हालांकि उन लोगों को सेना में बने रहने की अनुमति दी थी जो पहले से ही अपनी नौकरी कर रहे थे. अब आई रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार डोनाल्ड ट्रंप उन सभी ट्रांसजेंडर्स को सेना से बाहर का रास्ता दिखाने जा रहे हैं जो जो फिलहाल सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: DUSU Election Result LIVE : डूसू चुनाव की पांचवें राउंड की वोटो की गिनती शुरू, जानिए पल-पल के अपडेट
अमेरिकी सेना में शामिल हैं 15 हजार ट्रांसजेंडर
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके डोनाल्ड ट्रंप का ये आदेश उनके अगले साल 20 जनवरी को राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते ही लागू हो जाएगा. उनके इस फैसले से देश के 15,000 ट्रांसजेंडर्स पर असर पड़ेगा जो, अमेरिकी सेना में सक्रिय रूप से सेवा दे रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जब राष्ट्रपति जो बाइडन ने सेना में ट्रांसजेंडरों पर ट्रंप द्वारा लगाए गए बैन को हटा दिया था, तब लगभग 2,200 सेवा कर्मियों में लिंग डिस्फोरिया का निदान किया गया था. साथ ही कई अन्य कर्मियों की पहचान उनके जन्म से अलग लिंग के रूप में हुई थी.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर चटाई धूल, 295 रन से पर्थ टेस्ट जीती टीम इंडिया
क्या है डोनाल्ड ट्रंप का दृष्टिकोण
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को कथित जागृति और वामपंथी विचारधारा से छुटकारा दिलाना चाहते हैं. उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के बाद से ही ऐसा रुख अपनाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव के दौरान भी ट्रंप ने कहा था कि वह "बच्चों पर महत्वपूर्ण नस्ल सिद्धांत, ट्रांसजेंडर पागलपन, और अन्य अनुचित नस्लीय, यौन या राजनीतिक सामग्री को बढ़ावा देने वाले किसी भी स्कूल" के पैसे में कटौती करेंगे. इसके साथ ही ट्रंप ट्रांसजेंडर एथलीटों को लड़कियों के खेल से दूर रखना चाहते हैं. साथ ही लिंग पहचान पर कक्षा के पाठों पर रोक लगाना भी ट्रंप के मुद्दों में शामिल है.
ये भी पढ़ें: Parliament Winter Session Live: 'ये शीतकालीन सत्र है और माहौल भी शीत ही रहेगा', सदन की कार्यवाही से पहले बोले PM मोदी