/newsnation/media/media_files/2025/10/16/donald-trump-on-indian-oil-import-2025-10-16-06-51-36.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (White House YouTube)
US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे इसे लेकर आश्वासन भि दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ये बात बुधवार को कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आश्वासन दिया है कि उनका देश रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा. हालांकि, अभी तक ट्रंप के इस बयान की भारत सरकार ने पुष्टि नहीं की है. उधर, ट्रंप का ये बयान और कदम यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए मॉस्को पर दबाव बनाने की उनकी कोशिशों को बल देता है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि तेल नहीं मिलेगा. वह तेल नहीं खरीद रहे हैं.
रूस से भारत के तेल खरीदने पर क्या बोले ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूस से तेल की खरीद पर कहा कि, 'वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मेरे मित्र हैं. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. मैं इस बात से खुश नहीं था कि भारत तेल खरीद रहा है, और उन्होंने आज मुझे आश्वासन दिया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे. यह एक बड़ा पड़ाव है. अब हमें चीन से भी यही करवाना होगा."
#WATCH | "Yeah, sure. He's (PM Narendra Modi) a friend of mine. We have a great relationship...I was not happy that India was buying oil. And he assured me today that they will not be buying oil from Russia. That's a big stop. Now we've got to get China to do the same thing..."… pic.twitter.com/xNehCBGomR
— ANI (@ANI) October 15, 2025
अगर भारत से रूस से तेल की खरीद बंद करता है तो ये वैश्विक ऊर्जा कूटनीति में एक संभावित मोड़ साबित हो सकता है, क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले पौने चार साल से चल रहे युद्ध के बीच वाशिंगटन, मॉस्को के तेल राजस्व को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है. हालांकि उसे अभी तक इसमें कामयाबी नहीं मिली है. अगर ऐसा होता है इसे ट्रंप की सफलता माना जा सकता है.
फरवरी 2022 में शुरू हुआ था रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अब तक दुनियाभर में कई युद्धों को रोकने का दावा कर चुके हैं लेकिन यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने के अपने प्रयाशों से वे काफी निराश हैं. पिछले तीन साल आठ महीने से चल रहा ये युद्ध हजारों मौतों का गवाह बन चुका है. ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति असंतोष व्यक्त किया. बता दें कि दोनों देशों के युद्ध को रुकवाने के लिए ट्रंप रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी कई बार मुलाकात कर चुके हैं. अब शुक्रवार के वे एक बार फिर से जेलेंस्की से मिलने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: RLM ने जारी की लिस्ट, 5 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: BJP ने जारी की तीसरी और फाइनल लिस्ट, राघोपुर से तेजस्वी यादव के खिलाफ सतीश यादव होंगे मैदान में