/newsnation/media/media_files/2025/07/26/donald-trump-on-hamas-2025-07-26-07-28-06.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप Photograph: (X@realDonaldTrump)
President Trump on Hamas: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमास को लेकर अब सख्ती बरतने जा रहे हैं. दरअसल, ट्रंप ने हमास के खात्मे के लिए इजरायल को खुली छूट दी है और कहा है कि वह गाजा में सैन्य अभियानों को तेज कर दे. बता दें कि हाल ही में हमास ने अमेरिका द्वारा दिए गए शांति वार्ता के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया.
इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप भड़क गए और उन्होंने हमास को पूरी तरह से खत्म करने का एलान कर दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह आतंकी संगठन शांति का इच्छुक नहीं है. स्कॉटलैंड से जाते वक्त राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमास को किसी भी बातचीत में रुचि नहीं है. उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है कि वह मरना ही चाहते हैं.' इसके साथ ही उन्होंने हमार को वास्तम में बहुत बुरा बताया.
अमेरिका के शांति प्रयासों को हमास से झटका
दरअसल, अमेरिका गाजा पट्टी में शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहा था. इसके लिए स्टीव विटकॉफ के नेतृत्व में मध्य पूर्व में शांति वार्ता के लिए एक दल को भेजा गया था, लेकिन अब स्टीव विटकॉफ ने कहा है कि अमेरिका इस बातचीत से पीछे हट रहा है. स्टीव विटकॉफ कहा कि, अब हमें किसी अन्य विकल्प के बारे में विचार करना चाहिए. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ये चेतावनी सामने आई है. बता दें कि हमास की चंगुल में फंसे अंतिम अमेरिकी-इजरायली नागरिक एडन एलेक्जेंडर को आजाद कराने के लिए ट्रंप ने अहम भूमिका निभाई थी.
अब हमास की खैर नहीं- ट्रंप
इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, हमास ने बातचीत के अंतिम क्षणों में शांति प्रस्ताव से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हमास का ये इनकार दिखाता है कि वह हिंसा पर उतारू है. बता दें कि गाजा में इनदिनों हालात बेहद खराब हैं. लोगों को खाना नहीं मिल रहा है और बच्चे भूख से बेहाल हैं. इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि अब डिप्लोमेसी से बात बनने वाली नहीं है. इसीलिए ट्रंप ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से कहा है कि, लड़ो और उन्हें खत्म कर डालो. इसके साथ ही ट्रंप ने साफ कर दिया है कि इजरायली सैन्य अभियान में अमेरिका पूरी तरह से उसके साथ है. ट्रंप ने कहा है कि अब हमास की खैर नहीं है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR और यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें: PM Modi: आज तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, राज्य को 4800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का देंगे तोहफा